NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
क्या वाराणसी की इस कॉलोनी में घूम रहा भूत!

वाराणसी (उत्तर प्रदेश) के बड़ी गैबी इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें छतों पर ‘भूत’ दिखने का दावा किया जा रहा है।

इस मामले को लेकर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। भेलूपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, “लोगों में डर का माहौल है…हमने इलाके में गश्त बढ़ा दी है।”

वीडियो में दिख रहा है कि रात के अंधेरे में कोई सफेद कपड़ा पहनकर छतों पर चल रहा है। दूसरे वीडियो में सफेद परछाई जैसी कोई आकृति छत की दीवार के सहारे नीचे उतरती दिख रही है।

भूत के टहलने का कथित वीडियो सामने आने के बाद लोग डरे हुए हैं। आलम ये है कि लोग रात में अपने बच्चों को कहीं भेजने से भी डर रहे हैं।

हालांकि कुछ लोगों का ये भी कहना है कि कुछ लोगों की ओर से ऐसा डर का माहौल बनाने के लिए किया जा रहा है। फिलहाल इस वीडियो की पड़ताल की जा रही है।