तमिलनाडु में कटरीना ने अपनी मां के स्कूल के बच्चों के साथ किया डांस… खूब की मस्ती
ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ ने मदुरै (तमिलनाडु) में अपनी मां सुज़ैन कैफ द्वारा संचालित माउंटेन व्यू स्कूल के संस्थापक दिवस समारोह में हिस्सा लिया।
कटरीना ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें व वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “स्कूल में अपनी मां द्वारा किए गए कामों पर मैं हमेशा गर्व महसूस करती हूं।”
After the #ArabicKuthu , #KatrinaKaif vibing for #ThalapathyVijay’s – #JollyOGymkhana 🔥❤️pic.twitter.com/ERLIVERDcj
— DPK (@dp_karthik09) September 25, 2022
आपको बता दें कि कैटरीना कैफ की मां सुजैन भी इसी स्कूल में शिक्षिका हैं। अपनी मां के स्कूल पहुंच कैटरीना कैफ ने बच्चों के साथ अरबी कुथु गाने पर डांस किया।
इस दौरान कैटरीना बिल्कुल सिंपल लुक में नजर आईं। उन्होंने कुर्ता पहना हुआ था और बहुत कम मेकअप किया था। सिंपल लुक में भी कैटरीना ब्यूटीफुल लग रहीं थीं।
कटरीना कैफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो कैट जल्द ही मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित ‘टाइगर 3’ में सलमान खान के साथ दिखाई देंगी।
इसके अलावा कटरीना कैफ के पास सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ अपकमिंग फिल्म ‘फोन भूत’ और विजय सेतुपति के साथ श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ भी है।