NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
36वें राष्ट्रीय खेलों का आज उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, गुजरात में पहली बार आयोजन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होने वाले भव्य उद्घाटन समारोह में 36वें राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ करेंगे।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेल में भाग लेने वाले देश भर के एथलीटों को संबोधित भी करेंगे। इस उद्घाटन समारोह में केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे।

राष्ट्रीय खेल का आयोजन पहली बार गुजरात में किया जा रहा है। ये खेल 29 सितंबर, 2022 से लेकर 12 अक्टूबर, 2022 के दौरान आयोजित किए जायेंगे।

देश भर के लगभग 15,000 खिलाड़ी, प्रशिक्षक और अधिकारी के 36 खेल स्पर्धाओं में भाग लेने से यह अब तक का सबसे बड़ा राष्ट्रीय खेल बन जाएगा।

ये खेल स्पर्धाएं छह शहरों – अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर – में आयोजित की जायेंगी।

तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में, गुजरात ने अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक मजबूत खेल बुनियादी ढांचा बनाने की यात्रा शुरू की थी, जिससे इस राज्य को बहुत कम समय में इन खेलों की तैयारी करने में मदद मिली।