कुंडली में दोष है? 500 रुपए देकर अपने कुंडली के जेल दोष को खत्म करे

हल्द्वानी (उत्तराखंड) की एक जेल में पर्यटकों को ₹500/रात्रि में ‘जेल का वास्तविक अनुभव’ मिलेगा। इस दौरान आपको लॉकअप में रखा जाएगा। ऐसे “पर्यटक कैदियों” को जेल की वर्दी और जेल की रसोई में बना खाना भी दिया जाएगा।

जेल में रात के समय आपको भी अन्य कैदियों वाली ही सुविधा मिलेगी। जेल में एक रात गुजारने के लिए आपको एक कंबल और दो बार खान (दोपहर और रात) दिया जाएगा। इसके बाद अगले दिन सुबह आपको जेल से बाहर निकाल दिया जाएगा।

अधिकारियों के अनुसार, 1903 में बनी इस जेल का एक हिस्सा खाली है जिसे ‘अतिथियों’ के लिए तैयार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि यह जेल उन लोगों के लिए फायदेमंद रहेगी जिन्हें ज्योतिषियों ने जेल में समय बिताने की सलाह दी है।अब सभी जेल में सजा काटकर कुंडली दोष मिटा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि ये देश में पहली बार किसी जेल में इस तरह का प्रयोग हो रहा है।