NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
1 अक्टूबर 2023 से पैसेंजर कारों में कम-से-कम छह एयरबैग होंगे अनिवार्य: गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि 1 अक्टूबर 2023 से पैसेंजर कारों (एम-1 कैटेगरी) में कम-से-कम छह एयरबैग अनिवार्य करने का फैसला लिया गया है।

गडकरी ने कहा कि मोटर वाहनों में यात्रा करने वाले लोगों की सलामती सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है भले ही उनकी कीमत व वैरिएंट कुछ भी हो।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “ऑटो सेक्टर, ग्लोबल सप्लाई चेन में आ रही जो रुकावटें देख रहा है, और इसका जो माइक्रोइकोनॉमिक लेवल पर असर दिख रहा है, उसे देखते हुए अब यह फैसला लिया गया है कि पैसेंजर कारों (M-1 Category) में छब एयरबैग के नियम को अनिवार्य करने के प्रस्ताव को 1 अक्टूबर, 2023 तक टाल दिया जाए।”

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने कहा था उनका मंत्रालय 2024 के आखिरी तक रोड एक्सीडेंट से रिलेटेड मौतों को आधा करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।

बता दें इससे पहले सरकार की 1 अक्टूबर 2022 से आठ सीटों वाले वाहनों में छह एयरबैग अनिवार्य करने की योजना थी। लेकिन फिलहाल ऑटो इंडस्ट्री में चल रही सप्लाई चेन में देरी के चलते इस योजना को एक साल के लिए टाल दिया गया है।