NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड, टी20 में 11,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को दूसरे टी20I में 49*(28) रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली टी20 में 11,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

कोहली ने अपने 354वें टी20 मुकाबले में 11000 रन पूरे किए. बाएं हाथ के पेसर वेन पार्नेल की गेंद पर छक्का लगाकर कोहली ने यह उपलब्धि हासिल की।

कोहली ने इस मैच में 28 गेंद पर 49 रन की नाबाद पारी खेली. कोहली और सूर्युकमार यादव के बीच शतकीय साझेदारी हुई। इन दोनों ने मिलकर भारत के स्कोर को 237 तक पहुंचाया। यादव ने भी इस मैच में अपने टी20 इंटरनैशनल करियर में 1000 रन पूरे कर लिए।

कोहली ने 337 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीयों में दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा (10,587-रन) जबकि तीसरे स्थान पर शिखर धवन (9,235-रन) हैं।

रोहित शर्मा: 10,587 रन

शिखर धवन: 9235 रन

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

क्रिस गेल – 14562 रन, 463 मैच

कायरन पोलार्ड – 11915 रन, 614 मैच

शोएब मलिक – 11902 रन, 481 मैच