NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
यूपी-बिहार और हरियाणा समेत छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान

उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने सोमवार को तारीख का एलान किया।

आयोग के मुताबिक, इन सभी सीटों पर 3-नवंबर को मतदान होगा जबकि 6-नवंबर को नतीजे आएंगे। जिन 7-सीटों पर मतदान होंगे उनमें बिहार की दो और महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना, ओडिशा की एक-एक सीट शामिल हैं।

15 अक्तूबर को नामांकन-पत्रों की छंटनी होगी और 17 अक्तूबर नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख होगी। यानी त्योहारी दिनों में ही इस बार चुनाव प्रचार होगा।

तीन नवंबर को आदमपुर सहित सातों हलकों में उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी। छह नवंबर को चुनावी नतीजे घोषित होंगे। पूरी चुनाव प्रक्रिया 8 नवंबर को पूरी होगी।

उपचुनावों में सत्तारूढ़ पार्टियों की अग्निपरीक्षा भी होगी। सभी राजनीतिक दल इन चुनावों में पूरा जोर लगाने वाले हैं।