अली व ऋचा ने मुंबई में आयोजित किया रिसेप्शन समारोह, तस्वीरें आईं सामने
शादी के बाद मंगलवार को पहली बार ऋचा और अली ने अपनी सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज कराई। इस जोड़े ने मुंबई में अपने दोस्तों के लिए एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रखा था, जिसमें कई सेलेब्स पहुंचे।
4 अक्तूबर को दोनों ने लखनऊ में शादी की जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस समारोह में केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही मौजूद रहे।
#alifazal #richachadda arrived for the reception @viralbhayani77 pic.twitter.com/ybYXqtY83x
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) October 4, 2022
ऐक्टर अली फज़ल व ऐक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने मुंबई में रिसेप्शन समारोह का आयोजन किया जिसकी तस्वीरें बॉलीवुड फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
रिसेप्शन समारोह में ऐक्टर विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, फिल्ममेकर करण जौहर समेत कई हस्तियां शामिल हुईं। इससे पहले अली व ऋचा ने लखनऊ व दिल्ली में भी रिसेप्शन समारोह का आयोजन किया था।
इन आयोजन के बीच हाल ही में दोनों के प्रवक्ता ने खुलासा किया था कि अली और ऋचा की शादी कानूनी रूप से ढाई साल पहले ही हो चुकी है।