NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अंबानी परिवार को अज्ञात कॉलर ने दी जान से मारने की धमकी; मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच

मुंबई के सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के लैंडलाइन नंबर पर कॉल कर एक अज्ञात कॉलर ने उद्योगपति मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी दी है।

कॉलर ने नीता अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी के लिए भी धमकी दी और अस्पताल को उड़ाने की बात कही। मुंबई पुलिस ने कहा, “मामले में जांच की जा रही है।”

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उस नंबर की पहचान कर ली गई है, जहां से कॉल आया था। सूत्रों के मुताबिक, यह फोन कॉल महाराष्ट्र के बाहर से की गई थी। उन्होंने बताया कि फोन कॉल की लोकेशन को ट्रेस कर लिया गया है।

इससे पहले 15 अगस्त को भी रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में इसी तरह का कॉल आया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस शख्स ने अस्पताल के डिस्प्ले नंबर पर आठ धमकी भरे कॉल किए थे, जिसमें मुकेश अंबानी की जान को खतरा बताया था।

पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज करते हुए मुंबई के पश्चिमी उपनगर में रहने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था।