सफेद होने लगे हैं बाल तो इस खट्टे फल की पत्तियों का शुरू कर दीजिए इस्तेमाल
इमली के स्वाद से सभी परिचित होंगे। खाने में इमली भले ही खट्टी लगती हो, लेकिन सबको बहुत अच्छी लगती है।
आमतौर पर लोग इमली की चटनी बनाते हैं और बहुत पसंद से खाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इमली के सेवन से शरीर को अनेक फायदे होते हैं?
इमली का प्रयोग बालों के लिए फायदेमंद हो सकता है क्योंकि एक रिसर्च के अनुसार बालों में कुछ ऐसे तत्त्व पाए जाते है जिनकी कमी से बालों का झड़ना शुरू हो जाता है। इमली का सेवन इनकी कमी को दूर कर बालों का झड़ना कम करती है।
इमली के पत्तियों में विटामिन सी के अलवा पोटेशियम, आयरन, कैल्शियम व अन्य कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। इतना ही नहीं, इसमें मौजूद एंटी-डैंड्रफ और एंटी-बैक्टीरियल गुण बालों की समस्याओं को दूर करने में मददगार साबित होते हैं।
इमली की पत्तियों में नेचरुल हेयर कलरिंग एजेंट्स होते हैं, कुछ हफ्तों के ही इस्तेमाल से आप देखेंगे कि न सिर्फ आपके बाल सफेद होने बंद हो गए हैं बल्कि सफेद हो चुके बाल भी फिर से काले होने लगेंगे। इससे बालों में आए रूखेपन, कमजोर बाल और झड़ते बालों में भी फायदा होता है।