एस. जयशंकर ने ऑस्ट्रेलियाई डिप्टी पीएम को गिफ्ट किया कोहली का साइन किया हुआ बल्ला
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस से मुलाकात की और उन्हें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का साइन किया हुआ बल्ला गिफ्ट किया।
मार्लेस ने तस्वीरें ट्वीट कर कहा, “कई चीज़ें हैं…जो हमें बांधती हैं…इसमें क्रिकेट को लेकर हमारा प्यार भी शामिल है। जयशंकर ने मुझे क्रिकेट लेजेंड कोहली का बल्ला देकर हैरान कर दिया।”
https://twitter.com/RichardMarlesMP/status/1579373810306125826?s=20&t=MSD5oXUNyAnT5ep-uQ3D3w
एस जयशंकर से तोहफा लेने के बाद रिचर्ड मार्लेस ने खुशी का इज़हार किया और कहा कि बहुत सारी ऐसी चीचें हैं, जो हम लोगों को एक बनाती हैं। जिसमें क्रिकेट भी शामिल हैं।
तोहफे को लेकर उन्होंने कहा कि दिग्गज कोहली का साइन किए हुए बल्ले ने मुझे हैरान कर दिया।
इसके अलावा विदेश मंत्री एस. जयशंकर के स्वागत में ऑस्ट्रेलिया का पुराना पार्लियामेंट हाउस तिरंगे की रोशनी में रंगा दिखा। न्यूजीलैंड का दौरा खत्म करने के बाद जयशंकर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं।