अक्षय कुमार की “रामसेतु” का ट्रेलर रिलीज, लोग जमकर कर रहे तारीफ

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अपनी आने मच अवेटेड फिल्म राम सेतु को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म का ट्रेलर कुछ ही देर पहले रिलीज हुआ है। जिसपर एक घंटे में ही लाखों व्यूज आ चुके हैं। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। ट्रेलर के पहले बीते दिन सोमवार को अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म का टीजर वीडियो शेयर किया था, जिसे देखकर ही दर्शकों में ट्रेलर को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट भर गया था। अब 11 अक्टूबर को अक्षय ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो जारी कर इसे लॉन्च किया है। एक्टर का दमदार लुक भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। चलिए जानते हैं कि कैसा है फिल्म का ट्रेलर और क्या कहती है ये कहानी?

https://www.instagram.com/tv/CjkF1GjB0fi/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

फिल्म में एक आर्कियोलॉजिस्ट आर्यन कुलश्रेष्ठ का किरदार निभा रहे अक्षय कुमार के इस वीडियो पर अबतक 2 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। ये व्यूज इस बात का सबूत है कि लोग इस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। साथ ही, अब उम्मीद के मुताबिक अपना प्यार भी दे रहे हैं। फिल्म में अक्षय के अलावा अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नुशरत भरुचा भी अहम भूमिका में हैं।

फिल्म में अक्षय राम सेतु के अस्तित्व को बचाते हुए नजर आएंगे। बता दें अक्षय एक ऐसे सफर पर हैं जहां कुछ पावरफुल बिजनेसमैन राम सेतु के अस्तित्व को खत्म करने की फिराक में हैं। कहानी ऐसी है जिसमें अक्षय का स्वभाव नास्तिक दिखाया गया है, लेकिन अचानक कुछ ऐसा होता है जो आर्यन कुलश्रेष्ठ की सोच को एक झटके में बदलकर रख देता है। जिसके बाद वो राम सेतु की खोज में एक अनोखे सफर पर करने के लिए अपने सफर पर निकल पड़ते हैं।