रूस ने मेटा को ‘आतंकवादी और चरमपंथी’ संगठनों की सूची में डाला
एएफपी के मुताबिक, मार्क ज़करबर्ग के नेतृत्व वाली फेसबुक की पेरेंट कंपनी ‘मेटा’ को रूस ने ‘आतंकवादी और चरमपंथी’ संगठनों की सूची में डाल दिया है। मेटा, फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी है।
इससे पहले मार्च-2022 में रूसी अदालत ने मेटा को ‘चरमपंथी’ बताते हुए फेसबुक-इंस्टाग्राम पर प्रतिबंध लगाया था। वहीं, रूस ने अप्रैल-2022 में ज़करबर्ग के देश में प्रवेश पर ‘अनिश्चितकाल’ के लिए रोक लगाई थी।
यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के बाद से ही रूस पर प्रतिबंध लगने शुरू हो गए थे। अमेरिका ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए थे। इसके जवाब में मई में रूस ने भी कई अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समेत कई प्रमुख हस्तियों पर रूस में प्रवेश को लेकर पाबंदी लगाई थी। इसमे मार्क जुकरबर्ग का भी नाम था।
#Meta #RussianUkrainianWar https://t.co/hacMNkSxJM
— Saurav Anand (@sauravanand04) October 11, 2022
बता दें कि रूसी और यूक्रेनी सेनाओं के बीच लड़ाई नौवें महीने में प्रवेश कर गई है और फिलहाल शांति के कोई संकेत नहीं हैं।
सोमवार को ही रूस की ओर से कई दिनों के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में ताबड़तोड़ मिसाइलें गिराईं गईं। रूस की ओर से हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस हमें मिटाने की साजिश रच रहा है।