किसी सार्वजनिक पद पर नहीं रह सकेंगे पूर्व पाक पीएम इमरान, 5 साल चुनाव लड़ने पर भी लगा बैन

पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्ता में रहते हुए विदेशों से मिले सरकारी तोहफों के बारे में अधिकारियों को गुमराह करने को लेकर किसी भी सार्वजनिक पद पर रहने से रोक लगा दी है।

इमरान संसद के सदस्य भी नहीं होंगे और उन पर अगले 5 साल तक चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लग गया है।

इमरान खान को अयोग्य करार दिए जाने के बाद उनके समर्थकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इस्लामाबाद में चुनाव आयोग दफ्तर के बाहर प्रदर्शनकारियों ने फायरिंग कर दी। हालांकि पुलिस ने फायरिंग करने वाले को गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि इमरान खान पर ये कार्रवाई तोशाखाना (सार्वजनिक संपत्ति मामला) मामले में की गई है।

इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद पर रहने के दौरान और पद छोड़ने के बाद तोशाखाना से गिफ्ट निकाले और बेच दिया। हालांकि इमरान खान की पार्टी ने कहा है कि वो चुनाव आयोग के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देगी।