अमेरिकी स्कूल में फायरिंग में हमलावर समेत 3 की मौत; इस साल स्कूलों पर हमले की यह 40वीं घटना
सेंट लुइस (अमेरिका) में सोमवार सुबह 19-वर्षीय शख्स ने एक हाई स्कूल में फायरिंग की जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर घायल हो गया और बाद में उसकी भी मौत हो गई। बकौल रिपोर्ट्स, अमेरिका में इस साल स्कूलों में हुई फायरिंग की यह 40वीं घटना है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संदिग्ध शूटर की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने उसे लगभग 20 साल का युवक बताया है। अधिकारियों ने कहा कि वे अभी तक शूटर के मकसद को नहीं जानते हैं।
अमेरिका में स्कूल के अंदर फायरिंग की यह कोई पहली घटना नहीं है। मई के महीने में अमेरिका के टेक्सास में एक स्कूल के अंदर फायरिंग में 18 बच्चों समेत 21 की जान गई थी।
बताया गया कि स्कूल में घुसकर 18 साल के लड़के ने अंधाधुंध फायरिंग की और दूसरी, तीसरी और चौथी क्लास में पढ़ने वाले मासूम बच्चों को निशाना बनाया। हमला करने वाला शूटर भी मारा गया।