चींटियों के आतंक से हैं परेशान? तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, मिलेगा छुटकारा
भले ही चींटियां दिखने में छोटी सी हो लेकिन घर में अगर वह घुस जाए तो नाक में दम कर के रख देती हैं। चींटी आपको खाने-पीने की चीज से लेकर फर्श पर चलते दिख जाती हैं। इनका घर में होना आम बात है। वे इधर-उधर बेफिक्र होकर घूमती नजर आती हैं। घर में कहीं कोई मीठी चीज खुली रह गई तो उस पर टूट पड़ती हैं। वे आपको दिखाई नहीं देंगी लेकिन जैसे ही खाने की कोई चीज फर्श पर रह जाती है तो न जाने अचानक कहां से आ जाती है। ऐसा कहा जाता है कि एक रानी चींटी लाखों चींटियों को जन्म दे सकती है। अक्सर आपको एक स्थान पर लाखों चींटियां कतार में दिख जाती हैं। ऐसे में अगर आप भी चींटियों के आतंक से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये घरेलू नुस्खे अपनाकर इनको दूर भगा सकती है।
1. चॉक
चॉक में कैल्शियम कार्बोनेट मौजूद होता है जिसकी वजह से चींटियों को दूर रखने में मदद करता है। उन जगह पर कुछ पाउडर चॉक डाल दें जहाँ से चींटि घर मे प्रवेश करती हो या फिर द्वार पर चॉक की एक रेखा खींच दें।
2. नींबू
चींटियों को घर से दूर भगाने के लिए सबसे एक नींबू निचोड़ें या उन जगहों पर नींबू के छिलके रख दें जहां से चींटिया घर मे घुसती हो। आप पानी में थोड़ा नींबू का रस मिलाकर चींटी के जगह पर धोएं। चींटियों कड़वा और खट्टा बिल्कुल पसंद नहीं होता।
3. काली मिर्च
चींटिया चीनी को बेहद पसंद करती हैं। लेकिन वे काली मिर्च से नफरत करती हैं। उन जगहों पर काली मिर्च छिड़क दें जहां से चींटियां आपके घर में प्रवेश करती हो। आप चाहें तो पानी में काली मिर्च पाउडर मिलाकर भी उसे घर में जगह-जगह स्प्रे कर सकते हैं। इससे चींटियां दूर होंगी।
4. संतरे
संतरा भी नींबू की तरह ही चींटियों को दूर भगाने में सहायक होता है। संतरा आपके घर पर चींटियों को आने से रोकता है। इसके लिए एक कप गर्म पानी और कुछ संतरे के छिलके का पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को उन जगहों पर लगाएं, जहां से चींटियां घर में आ रही हैं।