NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Bhai Dooj 2022: जानें सही तारीख, भाई को तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

इस साल भाई दूज 27 अक्टूबर 2022 को है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि पर भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है.

यह पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन भाई बहन के घर जाता है और बहन भाई का तिलक करती है और भोजन भी खिलाती है. धार्मिक कथाओं के अनुसार सबसे पहले यमराज अपनी बहन यमुना के घर आए थे और यमुना ने यमराज का तिलक कर आरती उतारी थी. तब से ही ये परंपरा चली आ रही है.

उदया तिथि के हिसाब से भाईदूज का पर्व 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

27 अक्टूबर को भाईदूज शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 07 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक है.

27 अक्टूबर को भाई दूज का त्योहार मनाने वाले हैं, तो सुबह 11 बजकर 07 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक भाई दूज मना सकते हैं.

सुबह 11 बजकर 42 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा. इस मुहूर्त में भाई को तिलक करना बहुत ही शुभ है.

भाई दूज के दिन अपने बहन अपने भाई को घर बुलाकर तिलक लगाकर भोजन कराने की परंपरा है.

1. अपने भाई के लिए पिसे हुए चावल से चौक बनाएं.

2. भाई के हाथों पर चावल का घोल लगाएं.

3. भाई को तिलक लगाएं.

4. अब तिलक लगाने के बाद अपने भाई की आरती उतारें.

5. अपने भाई के हाथ में कलावा बांधें.

6. अब भाई को प्यार से मिठाई खिलाएं.

7. मिठाई खिलाने के बाद भाई को शुद्ध भोजन कराएं.

8. भाई-बहन एक-दूसरे को उपहार दें.