NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
चोरी के शक में 2 नाबालिगों को एमपी में हाथ-पैर बांधने के बाद गाड़ी के पीछे बांधकर घसीटा गया

इंदौर (मध्य प्रदेश) में मोबाइल चोरी के शक में कुछ लोगों ने 2 नाबालिग लड़कों को पीटा और उन्हें रस्सी के ज़रिए एक गाड़ी के पीछे बांधकर सड़क पर घसीटा जिसका वीडियो सामने आया है।

वीडियो में लड़कों के हाथ-पैर बंधे हुए दिख रहे हैं। पुलिस ने कहा कि मारपीट के मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के अनुसार, मामला चोइथराम सब्जी मंडी के गेट नंबर दो का है। शनिवार सुबह करीब सात बजे का घटना बताई जा रहा है। काटकूट का एक व्यापारी चोइथराम मंडी में आलू-प्याज का ट्रक लेकर पहुंचा था।

इनमें से एक नाबालिग ने ट्रक में से मोबाइल और दस हजार रुपये चुराकर गायब हो गया। इसके बाद उसने दूसरे को ट्रक से कुछ और सामान चुराने के इरादे से वहां भेजा। जब दूसरा नाबालिग वहां पहुंचा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। उससे पहले नाबालिग को बुलवाया।

वहां मौजूद भीड़ ने दोनों नाबालिगों के साथ जमकर मारपीट की और लोडिंग रिक्शा से बांधकर दोनों नाबालिगों को मंड़ी की सड़क पर घसीटा। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया।

यह पूरा मामला शहर की चोइथराम सब्जी मंडी का है और वीडियो की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस ने दोनों नाबिलिगों को पकड़ लिया है। दोनों नाबालिगों में से एक की उम्र 13 साल और दूसरे की 17 साल बताई गई है।