भारत में कोरोना वायरस की क्या है स्थिति, आज कितने केस सामने आए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,326 नए मामले सामने आए जबकि 1,723 लोग इससे रिकवर हुए हैं।
कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या को पिछले दिन के आंकड़ों से तुलना किया जाए तो 18 हजार 317 से घटकर 17 हजार 912 रह गई है।
इसका मतलब बीते 24 घंटे में कोविड एक्टिव मरीजों की संख्या में 405 की कमी दर्ज की गई है।
#LargestVaccineDrive #Unite2FightCorona #AmritMahotsav pic.twitter.com/q1ylX9y95R
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) October 31, 2022
बकौल स्वास्थ्य मंत्रालय, देश में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,29,024 हो गई है। वहीं, कुल 4,41,06,656 लोग संक्रमण से रिकवर हुए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 17,912 है।
आंकड़ों के मुताबिक, भारत में देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 219.63 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।