NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सरदार पटेल की जयंती पर पीएम मोदी ने गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर दी उन्हें श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

देशभर में हर साल 31 अक्टूबर को लौह पुरुष पटेल की जयंती मनाई जाती है। इस साल उनकी 147वीं जयंती मनाई जा रही है। सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 में हुआ था।

वह भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और पहले गृह मंत्री थे। उनकी जयंती को भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस यानी नेशनल यूनिटी डे के तौर पर मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री ने कहा, 2022 में राष्ट्रीय एकता दिवस को बहुत विशेष अवसर के रूप में मैं देख रहा हूं। ये वह वर्ष जब हमने आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं। हम नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। आज देशभर में 74 हजार एकता दौड़ रन फॉर यूनिटी हो रही है। लाखों लोग जुड़ रहे हैं। देश का जन-जन सरदार वल्लभ भाई पटेल की संकल्प शक्ति से प्रेरणा ले रहा है। अमृतकाल के पंच प्राणों को जागृत करने के लिए राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए संकल्प ले रहा है।

वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली के पटेल चौक में सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति ने कहा, “वह (पटेल) आधुनिक भारत के…शिल्पकार थे।”