सरकार ने शेयर कीं भारत के सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशनों की तस्वीरें
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कईं सालों से स्वच्छता अभियान पर जोर देती आई है। विकास के साथ-साथ सफाई अभियान पर सरकार का जोर रहा है।
सरकारी स्थानों को स्वच्छ रखने के लिए भी सरकार ने कईं कदम उठाए हैं। इसी क्रम में रेल मंत्रालय ने देश के सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशनों में शामिल 7 रेलवे स्टेशनों की तस्वीरें शेयर की हैं।
7/8
Rajendra Nagar Terminal Railway Station in Bihar, a lustrous example of Swachh Bharat Abhiyan. pic.twitter.com/XhMiJsvrIF
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 30, 2022
इन रेलवे स्टेशनों में बीकानेर रेलवे स्टेशन, पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (भोपाल), छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई), जैसलमेर रेलवे स्टेशन, राजेंद्र नगर टर्मिनल रेलवे स्टेशन (पटना) और गुवाहाटी रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
इससे पहले, इस वर्ष सर्वेक्षण का विस्तार कर 720 स्टेशनों एवं उपनगरीय स्टेशनों को पहली बार शामिल किया गया। स्टेशनों के मूल्यांकन में हरित उपायों को भी मापदंड में शामिल किया गया।
रेलवे के स्वच्छता सर्वेक्षण में राजस्थान के तीन रेलवे स्टेशनों जयपुर, जोधपुर और दुर्गापुरा को शीर्ष स्थान मिला है।