NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ब्लू टिक बैज के बदले 1,600 रुपये/माह वसूल सकता है ट्विटर

यदि आप भी ट्विटर पर वेरिफाइड (ब्लू टिक) वाले हैं तो आपको हर महीने करीब 1,600 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं।

एलन मस्क ने ट्वीट किया है, “(प्रोफाइल) वेरिफिकेशन की पूरी प्रक्रिया को नया रूप दिया जा रहा है।”

‘द वर्ज’ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रोफाइल वेरिफाई करने वाले ट्विटर ब्लू के सब्सक्रिप्शन चार्ज को ट्विटर $4.99/माह से बढ़ाकर $19.99/माह कर सकता है। 7 नवंबर तक इसके लॉन्च न होने पर प्रोजेक्ट से जुड़े कर्मचारियों को कथित तौर पर निकाला जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर का ब्लू टिक सिर्फ Twitter Blue मेंबर्स के लिए होगा जो कि एक सब्सक्रिप्शन आधारित सर्विस है।

ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद यूजर्स को ट्वीट एडिट समेत कई तरह के एक्सक्लूसिव फीचर्स मिलते हैं। ट्विटर ब्लू का मासिक सब्सक्रिप्शन 19.99 डॉलर यानी करीब 1,600 रुपये है।

कहा जा रहा है कि जिनका अकाउंट पहले से वेरिफाई है, उन्हें 90 दिनों के अंदर ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, नहीं तो प्रोफाइल से ब्लू टिक हट जाएगा।