NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ये कैसा आंदोलन है? प्रधानमंत्री को दे रहे जान से मारने की धमकी, वीडियो वायरल

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी के बीच में एक वीडियो वायरल हुआ है, वायरल वीडियो में किसान आंदोलन के मंच से कई निहंग सिख नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देते नज़र आ रहे हैं। इन नेताओं को न तो पुलिस का डर है, न कार्रवाई का खौफ। ये वीडियो कहीं और का नहीं बल्कि किसान मजदुर संघर्ष कमिटी (पंजाब) इस मंच से कई निहंग सिख नेताओं ने उपद्रवियों को पनाह देने की बात कही, तो कई नेता हिंसा की बात कर रहे थे। बाबा नारायण सिंह व बाबा राज सिंह जैसे निहंग सिख नेता प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को धमकी देते हुए नज़र आए। उनके सम्बोधन के बाद एक और सिख नेता ने कहा, ‘पंजाब से पंगा लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने गलती कर दी है। जब दो सिखों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उन्हीं के घर में ढेर कर दिया, गोलियों से छलनी कर दिया तो मोदी की क्या चीज हैं। जिसने भी पंजाब की ओर रुख किया है मुंह की खाई है।’ निहंग ने ये भी कहा, ‘ये मत सोचना की बाबा जोश में कह गया, बाद में मुकर जाएगा। जो बोला है उस पर खरे उतरेंगे।’

आंदोलन में आए ट्रैक्टरों पर भिंडरावाला के पोस्टर

किसान आंदोलन में निहंग सिख समूहों के ट्रैक्टरों पर खालिस्तान समर्थन जनरैल सिंह भिंडरावाला का पोस्टर देखने को मिला, इन पोस्टरों से प्रदर्शनकारियों की मानसिकता को समझा जा सकता है।

पहले भी दी जा चुकी है धमकी

किसान आंदोलन के केंद्र सिंघु बॉर्डर से पहले भी धमकी दी जा चुकी है, लेकिन इस बार तो हद ही हो गई, इस बार धमकी भीड़ में शामिल प्रदर्शनकारियों ने नहीं न दी बल्कि मंच से भाषण दे रहे नेताओं ने दी है।


ये भी पढ़े : भारत सरकार और एआईआईबी ने असम में विद्युत वितरण नेटवर्क की मजबूती के लिए 30.4 करोड़ डॉलर का समझौता किया


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter& LinkedIn & WhatsApp