ट्विटर का ताबड़तोड़ एक्शन, 54 हजार से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स बंद
ट्विटर ने कई भारतीय अकाउंट्स पर ताबड़तोड़ एक्शन लिया है। कंपनी ने लगभग 50 हजार ट्विटर अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया है। ये सभी भारतीय अकाउंट्स थे।
बता दें, दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ने ट्विटर खरीद लिया है, जिसके बाद से वह कंपनी में ढेरों बदलाव कर रहे हैं। इन बदलावों में कंपनी के ढेरों मौजूदा कर्मचारियों का निकाला जाना भी शामिल है।
ट्विटर का एक इंटरनल मेमो लीक हुआ है, जिसमें संकेत मिले हैं कि ढेरों मौजूदा कर्मचारियों की नौकरी जाने वाली है। इस मेमो में कहा गया है कि कि कंपनी ईमेल भेजकर कर्मचारियों को ट्विटर में उनके रोल और जिम्मेदारी की जानकारी देगी।
हाल ही में व्हाट्सएप पर भी करीब 26.85 लाख से अधिक अकाउंट्स पर रोक लगाई गई है।
बता दें कि कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अकाउंट पर प्रतिबंध तभी लगाता है जब यूजर नियमों और शर्तों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है। इसमें स्पैम और बॉट अकाउंट भी शामिल हैं।