NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली की अदालत ने पत्नी की तबीयत खराब होने पर सुशील कुमार को दी अंतरिम ज़मानत

दिल्ली की एक अदालत ने पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में जेल में बंद दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को 12 नवंबर तक अंतरिम ज़मानत दे दी है।

सुशील के वकील ने कोर्ट में तीन हफ्ते की अंतरिम जमानत देने के लिए आग्रह किया था। वकील ने यह आग्रह सुशील की पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण की थी।

सुशील को उनकी पत्नी की तबीयत खराब होने के चलते अंतरिम ज़मानत मिली है। अदालत ने सुशील को ₹1 लाख का निजी मुचलका भरने को कहा है।

बता दें कि पिछले महीने दिल्ली की एक अदालत ने पहलवान सागर धनखड़ हत्या मामले में पहलवान सुशील कुमार समेत कुल 17 लोगों के खिलाफ आरोप तय किया था।

यह आरोप हत्या, हत्या के प्रयास, दंगा और अन्य आपराधिक धाराओं के तहत आपराधिक साजिश रचने के लिए कोर्ट ने तय किया था।