NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने 11,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने बुधवार को बताया कि वह दुनियाभर में अपने 11,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर रही है जो उसके कार्यबल का करीब 13% है।

जुकरबर्ग ने कहा, “हम खर्च में कटौती करके और Q1 के माध्यम से अपने हायरिंग फ्रीज को बढ़ाकर एक अधिक कुशल कंपनी बनने के लिए कई अतिरिक्त कदम उठा रहे हैं। ”

WSJ की रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा के जिन कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, उन्हें 4 महीने की सैलरी दी जाएगी।

कंपनी के ह्यूमन रिसोर्स हेड लॉरी गोलेर के अनुसार, निकाले गए कर्मचारियों को मुआवजे के तौर पर 4 महीने की सैलरी दी जाएगी।

प्रभावित कर्मचारियों से माफी मांगते हुए मेटा के सीईओ मार्क ज़करबर्ग ने कहा, “मैं इन फैसलों की और हम यहां तक कैसे पहुंचे, इनकी जवाबदेही लेना चाहता हूं।”

2004 में शुरू हुई कंपनी के 18 सालों के इतिहास में ये सबसे बड़ी छंटनी हैं। कंपनी की खस्ता माली हालत और खराब तिमाही नतीजों के चलते ये फैसला लिया गया है।