दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने व्यापार मेला के मद्देनज़र 14-27 नवंबर तक के लिए जारी की एडवाइज़री
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 14-27 नवंबर के बीच प्रगति मैदान में भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के आयोजन के मद्देनज़र एडवाइज़री जारी की है।
अधिक ट्रैफिक के चलते लोगों को मथुरा रोड, भैरों रोड, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड से बचने की सलाह दी गई है। वहीं, मथुरा रोड और भैरों रोड पर पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी।
Traffic Advisory
In view of the India International Trade Fair, 2022 at Pragati Maidan from 14th to 27th November, necessary traffic arrangements have been made. People are advised to plan their travel accordingly.#DelhiPoliceUpdates pic.twitter.com/Dxu1Q8QOMO— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) November 13, 2022
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से आयोजित होने वाला भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 18 नवंबर तक व्यापारिक आगंतुकों के लिए सख्ती से प्रतिबंधित रहेगा।
यह मेला 19 नवंबर से आम जनता के लिए खुला रहेगा और इसका समापन 27 नवंबर होगा।
सार्वजनिक वाहन से आने की अपील
पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह न होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में आने वाले लोगों से सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की अपील की है।
इसके अलावा आम जनता से भी अनुरोध है कि मथुरा रोड पर फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग करें।