NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
2 बच्चों को यूपी में पुलिस की गाड़ी ने मारी टक्कर, वीडियो वायरल होने पर एसपी ने दिया स्पष्टीकरण

बागपत (यूपी) में रविवार को पुलिस की गाड़ी ने 2 बच्चों को टक्कर मार दी जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस की एक पेट्रोलिंग कार तेजी से आती है, जिसकी चपेट में दो बच्चे आ जाते हैं। पास खड़े लोग तुरंत ही बच्चों को देखने के लिए दौड़कर पहुँचते हैं और उन्हें उठाते हैं।

बच्चों की दादी का आरोप है कि पुलिसकर्मी गाड़ी से नीचे नहीं उतरे और उनका इलाज कराए बिना ही चले गए। एसपी ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया, “बच्चों को मामूली चोटें आई हैं…जांच जारी है।”

इस मामले को लेकर बागपत पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार ने कहा कि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 2 छोटे बच्चे यूपी 112 गाड़ी के सामने आते और दबते हुए दिख रहे हैं।

बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। मामले में जांच जारी है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करेंगे।