NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कल से शुरू होने जा रहा इस साल का सबसे रोमांचकारी सीरीज़, ये रह सकती है भारत की प्लेइंग 11

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वन डे सीरीज़ का पहला मैच कल यानि कि 27 नवंबर को खेला जाएगा। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इन दोनों देशों के बिच हुए पिछले सीरीज़ में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 -1 से हराया था। हालाँकि,उस सीरीज़ में स्मिथ और वार्नर बैन के कारण नहीं खेले थे। उनके होने से ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा मजबूत नज़र आ रही है।

खल सकती है रोहित की कमी

पिछले कई सालों से रोहित शर्मा भारत के लिमिटेड ओवर के सबसे बेहतर ओपनर हैं। वे विराट कोहली के साथ मिल के भारत की बल्लेबाज़ी को मज़बूती देते हैं। इस सीरीज़ में उनके नहीं होने से भारत के सामने ओपनिंग की समस्या है। राहुल और मयंक अग्रवाल में से किसी को शिखर धवन के साथ ओपनिंग की ज़िम्मेदारी दी जा सकती है। हालाँकि विराट चाहेंगे की राहुल को चार नंबर पर खिलाए ताकि मध्यक्रम को मज़बूती मिले।

मज़बूत नज़र आ रहा है ऑस्ट्रेलिया

इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ज़्यादा मज़बूत और संतुलित नज़र आ रहा है, उसकी सबसे बड़ी वजह है डेविड वार्नर का फॉर्म में होना। इसके अलावा उनके पास पेंट कमिंस के रूप में धाकड़ गेंदबाज मौजूद है। इसके अलावा लेग स्पिनर ज़म्पा का रिकॉर्ड भी भारत के कप्तान विराट कोहली के सामने शानदार है।

गेंदबाज़ी है भारत की ताकत

भारत की असली ताकत गेंदबाज़ी में नज़र आ रही है। भारत के पास बुमराह और शमी के रूप में दो विश्व स्तर के गेंदबाज है। इसके अलावा चहल और जडेजा भी टीम को मज़बूती दे सकते हैं

ये रह सकती है प्लेइंग 11

भारत : शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी

ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोयनिस, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा