टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने 27 नवंबर को स्पेशल ‘लोक अदालत’ के आयोजन की घोषणा की
राजधानी में उत्तर एवं उत्तर पश्चिमी दिल्ली की क़रीब 70 लाख की आबादी को बिजली सप्लाई करने वाली अग्रणी पावर यूटिलिटी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने दिल्ली स्टेट लीगल सर्विसेज़ अथॉरिटी (डीएसएलएसए) के सहयोग से, रविवार, 27 नवंबर 2022 को एक स्पेशल लोक अदालत लगाने की घोषणा की है।
इस लोक अदालत में, ग्राहकों को बिजली चोरी और डिस्कनेक्शन के मामलों में तत्काल राहत दी जाएगी। इस स्पेशल लोक अदालत का आयोजन टीपीडीडीएल- ईएसी ऑफिस, सेक्टर-3, रोहिणी, नई दिल्ली में किया जाएगा।
लोक अदालत में भाग लेने के लिए ग्राहकों को 19124 पर कॉल या eac.care@tatapower-ddl.com पर ईमेल भेज कर खुद को पहले से रजिस्टर करना होगा।
इस लोक अदालत में ऐसे मामलों पर विचार किया जाएगा जो किसी भी अदालत में पेंडिंग हैं या जिन्हें अभी तक किसी अदालत में दाखिल नहीं किया गया है।
बिजली चोरी के मामलों के निपटारे के इच्छुक ग्राहक व्यक्तिगत रूपसे या अपने अधिकृत प्रतिनिधि के ज़रिए (अथॉरिटी लैटर के साथ) लोक अदालत में भाग ले सकते हैं।