सपा ने किया हंगामा, बोले CM योगी, “सबका पेट दर्द दूर कर दूंगा”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के ऊपर अपने तेवर तल्ख़ करते हुए कहा है कि हम जो जिस भाषा में समझता है, उसी में समझाना जानते हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा, “सपा के लोग ज्यादा गर्मी न दिखाए, सुनने की आदत डालें, नहीं तो उनकी गर्मी दूर कर दूंगा”
दरअसल, उत्तर प्रदेश के विधान परिषद में जब मुख्यमंत्री बयान दे रहे थे, तब सपा के नेताओं ने लगातार हंगामा जारी रखा। उन्होंने योगी आदित्यनाथ के कई शब्दों को लेकर आपत्ति जताई। योगी आदित्यनाथ ने भी जवाब देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग सदन में बैठने का आचरण सुधरे और सुनने की आदत डाले।
योगी आदित्यनाथ ने पहले मुस्कुरा कर कहा, ‘आप लोग सदन की गरिमा को सीखिए, मैं जानता हूं कि आप किस प्रकार की भाषा और किस प्रकार की बात सुनते हैं, और उसी प्रकार का डोज भी समय-समय पर देता हूं।’
इसके बाद CM योगी का पारा भी गर्म हो गया। उन्होंने कहा, ये सदन है, यहाँ गर्मी न दिखाए। अगर आप लोग बोलते हैं, तो सुनने का भी आदत डाल लीजिए।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘संसदीय लोकतंत्र की सभी परम्पराओं का हम सम्मान करते हैं, अगर किसी को गलतफहमी होगी कि सदन में जितनी उद्दंडता कर लेगा, उसी उतनी तारीफ की जाएगी तो ये उसकी भूल है। हम ऐसा आचरण करें कि जनता उसका अनुसरण करेगी, विश्वसनीयता का संकट खत्म होना चाहिए, अच्छे आचरण को जनता फॉलो करती है।’
ये भी पढ़ें: मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम के नामकरण पर राहुल गांधी ने कसा तंज बोले – “सच खुद आया सामने”