प्रधानमंत्री ने लोसर पर्व के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लोसर पर्व के अवसर पर लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“लोसर पर्व”, जो लद्दाख में नव वर्ष के रूप में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है, के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं। आज शुरू होने वाला यह वर्ष सभी के जीवन में खुशियां और खुशहाली लाए। इस वर्ष में सभी की मनोकामनाएं पूरी हों।”
Best wishes on “Happy Losar”, which has commenced and is marked with enthusiasm in Ladakh as new year. May this year, which has set in, bring happiness and well-being in everyone’s lives. May everyone’s wishes be fulfilled in this year.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2022