प्रधानमंत्री ने धनु यात्रा शुरू होने पर सभी लोगों को बधाई दी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने धनु यात्रा शुरू होने पर सभी लोगों को बधाई दी है। जीवंत धनु यात्रा ओडिशा की संस्कृति से जुड़ी है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“जीवंत धनु यात्रा ओडिशा की संस्कृति से जुड़ी है। इस यात्रा के शुरू होने पर, सभी लोगों को मेरी शुभकामनाएं। यह यात्रा हमारे समाज में सदभाव और उल्लास की भावना को आगे बढ़ाए।”
The vibrant Dhanu Yatra is associated with the culture of Odisha. As this Yatra begins, my greetings to everyone. May this Yatra further the spirit of harmony and happiness in our society.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 27, 2022