NewsExpress पर दोपहर 1.15 बजे की बड़ी खबरें
दोपहर 1.15 बजे की बड़ी खबरें
➡लखनऊ– सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, वृहद गौआश्रय स्थल के सम्बंध में प्रस्तुतिकरण बैठक आज, MSME बुनकर योजना के सम्बंध में आज होगी बैठक, आगरा,फिरोजाबाद,मथुरा में पेयजल योजना को लेकर बैठक.
➡लखनऊ– सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, OBC आरक्षण बचाने के लिए पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, सपा ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की एसएलपी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने कोर्ट दाखिल की SLP, आज सरकार की SLP पर भी SC में है सुनवाई.
➡लखनऊ– वकीलों पर FIR के खिलाफ अधिवक्ता हुए लामबंद, विरोध में कल कार्य बहिष्कार पर रहेंगे अधिवक्ता, सेंट्रल बार,लखनऊ बार एसोसिएशन ने लिया फैसला, FIR खत्म करने,दोषी पर कार्रवाई की मांग की, अधिवक्ताओं ने प्रदेशव्यापी आंदोलन की दी चेतावनी, मोहनलगंज में 300 वकीलों केस दर्ज का किया विरोध.
➡लखनऊ– निकाय चुनाव OBC आरक्षण को लेकर SC में सुनवाई आज, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले के खिलाफ याचिका, उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की है याचिका, एसएलपी को सूचीबद्ध करने का किया था आग्रह, सुप्रीम कोर्ट एसएलपी पर आज मामले की सुनवाई करेगा.
➡लखनऊ– जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार पहुंचे मेट्रो स्टेशन, स्टेशन के नीचे सो रहे लोगों की सूचना पर पहुंचे डीएम, जिलाधिकारी ने खुले में सोने वाले को पहुंचाया रैनबसेरा, परिवर्तन चौक से विवि तक सोने वालों को पहुंचाया रैनबसेरा, सभी SDM,नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की, स्वयं फील्ड में निकलें,लोगों को रैनबसेरों में पहुंचाने के निर्देश, नगर निगम को दिए निर्देश सचल दल बनाते हुए निर्देश, सभी अधिकारी रात 9 बजे से 1 बजे तक रहे भ्रमणशील, DM स्वयं भी भ्रमण शील रहते हुए किया है निरीक्षण.
➡लखनऊ– रोजगार के उपहार से बैठेंगे निराश्रित महिलाओं का दर्द, विकास भवन में आज लगाया जाएगा विशेष रोजगार मेला, कोविड प्रभावित महिलाओं के लिए आज लगेगा रोजगार मेला, सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे पंजीकरण,साक्षात्कार, महिला,बाल विकास कल्याण विभाग की ओर से होगा आयोजन.
➡फिरोजाबाद– चार दिन पूर्व व्यापारी के शव मिलने का मामला, कपड़ा व्यवसायी के शव के मामले का हुआ खुलासा, पत्नी ने ही हत्या कर नाली में फेंका था पति का शव, पति की हत्या करने का नहीं है कोई अफसोस- पत्नी, शराब के नशे में करता था मारपीट,पैसे छीनता था-पत्नी, 30 दिसंबर की देर रात घर के बाहर नाले में मिला था शव, उत्तर थाना पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा.
➡वाराणसी– ज्ञानवापी से जुड़े एक मामले में सुनवाई आज, किरण सिंह के प्रार्थना पत्र पर आज होगी सुनवाई, जिला जज की अदालत में पोषणीयता पर होगी सुनवाई, कोर्ट के फैसले को मुस्लिम पक्ष ने किया था चैलेंज, मुस्लिम पक्ष की रिविजन याचिका को किया था स्वीकार, अंजुमन इंतजामिया मसाजिद के रिविजन याचिका पर सुनवाई, फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 17 नवंबर को सुनाया था फैसला, कोर्ट ने किरण सिंह की याचिका को माना था पोषणीय.
➡शामली– कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज शामली में स्वागत, राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता-पदाधिकारी करेंगे स्वागत, आज शाम को शामली पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा, शामली के क्रांतिकारी गांव एलम में होगा रात्रि विश्राम, करीब 30 बीघा जमीन पर बनाया गया वाटर प्रूफ पांडाल, आज CRPF के जवान कार्यक्रम स्थान को लेंगे कब्जे में, विश्राम स्थल पर भारी संख्या में लगाया गया पुलिस बल.
➡बागपत– राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज बागपत पहुंचेगी, बागपत के मवी कला गांव में राहुल रात्रि में विश्राम करेंगे, आज दिनभर बागपत भ्रमण के बाद यात्रा, शामली रवाना होगी शामली से यात्रा के हरियाणा जाने का कार्यक्रम मिला है, राहुल की बागपत यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं, बैंककट हॉल में राहुल गांधी टीम के साथ रात्रि विश्राम करेंगे, बैंककट हॉल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया, यात्रा को लेकर दिल्ली-सहारनपुर हाईवे का रूट डायवर्ट कर दिया.
➡अमरोहा– आबकारी टीम ने दबिश देकर पकड़ी अवैध शराब, नव वर्ष पर विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत छापेमारी, अलीपुर मिलक गांव में दबिश देकर पकड़ी अवैध शराब, टीम ने 320 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की, टीम ने मौके से 2500 किलो लहन भी नष्ट कराया, गोरखधंधे में संलिप्त लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया, जिला आबकारी अधिकारी के आदेश पर हुई छापेमारी, हसनपुर तहसील क्षेत्र के अलीपुर मिलक गांव का मामला.
➡कन्नौज– व्यापारी पर युवती ने लगाया गैंग रेप का आरोप, 3 लाख रुपए हड़पने,मारपीट करने का लगाया आरोप, युवती की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया, दुकान में बंधक बनाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, दो सर्राफा कारोबारियों समेत महिला पर केस दर्ज, जेवर बनवाने के लिए व्यापारी को दिए थे 3 लाख रुपये, रुपये वापस मांगने पर घर पर बना लिया बंधक, तिर्वा कोतवाली अंतर्गत का मामला.
➡रायबरेली– भारत समाचार की खबर का डीएम ने लिया संज्ञान, ठंड के चलते जारी किया गया अवकाश का आदेश, सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अवकाश घोषित, सभी विद्यालयों 7 जनवरी तक जारी रहेंगे अवकाश, डीएम के आदेश पर डीआईओएस ने जारी किया पत्र.
➡मुरादाबाद– बाइक सवार 2 युवक ट्रैक्टर ट्राली से टकराये, दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत, रिश्ते में साले और बहनोई लगते है दोनों युवक, पुलिस ने दोनों युवको की लाश को पोस्टमार्टम को भेजा, दोनों युवकों की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, कुंदरकी थाना क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा.
➡अम्बेडकरनगर– बिना मास्क के जनपद न्यायालय में नहीं एंट्री, कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर निर्देश जारी, जज ने कोविड-19 के बचाव लिए जारी किया निर्देश, न्यायालय में कार्यरत सभी को लगाना होगा मास्क, न्यायालय में बिना मास्क लगाए प्रवेश पर प्रतिबंध, कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश.
➡कन्नौज– ठंड से बचाव को लेकर जिलाधिकारी हुए सख्त, ठंड पीड़ितों को रैन बसेरों में पहुंचाने के दिए निर्देश, निकायों,पुलिस को ठिठुरने वालों की दी जिम्मेदारी, ठिठुरने वालों को रैनबसेरों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी, रोजाना अलाव,रैनबसेरों का हो रहा औचक निरीक्षण-DM
➡झांसी– मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसान, सिंचाई विभाग के कार्यालय के सामने बिस्तर बिछाए, सर्दी की वजह से मजबूरन अंदर गैलरी में बैठे हुए है, बिना खाये अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए है किसान, 2 किसानों की तबीयत बिगड़ी,अधिकारियों पर नहीं असर.
➡कन्नौज– भारत समाचार की खबर का हुआ असर, रंगदारी मांगने वाले 6 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज, कोचिंग सेंटरों से हैं रंगदारी मांगने का लगा आऱोप, खबर चलने के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, दबंगों ने छात्रों व शिक्षकों के साथ की थी मारपीट, तिर्वा कस्बे का मामला.
➡देवरिया– सदर कोतवाली पुलिस की रात्रि गस्ती की खुली पोल, कोतवाली से 50 मी. की दूरी पर फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी चोरी की बड़ी वारदात, घटना CCTV कैमरे में हुई कैद, पीड़ित ने पुलिस में मामले की शिकायत की, सदर कोतवाली के गरुड़पार मोहल्ले का मामला.
➡सीतापुर– शीतलहर को देखते हुए डीएम ने दिया निर्देश, डीएम ने सभी स्कूल बंद रखने का दिया निर्देश, 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने का निर्देश, 4 से 7 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का निर्देश.