प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद की पुष्प प्रदर्शनी की सराहना की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि अहमदाबाद के फ्लावर शो ने ऐसे बहुत से लोगों को अपनी आकर्षित किया है जो पुष्पों और प्रकृति के प्रति उत्साहपूर्ण भाव रखते हैं।
अमदावद नगर निगम के एक ट्वीट के उत्तर में श्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा:
“अत्यंत मनोहर लग रहा है। वर्षों से, अहमदाबाद की पुष्प प्रदर्शनी और समृद्द हुई है और ऐसे बहुत से लोगों को अपनी आकर्षित किया है जो फूलों और प्रकृति के प्रति उत्साहपूर्ण भाव रखते हैं।”
Looks interesting. Over the years, Ahmedabad’s Flower Show has blossomed and drawn many people who are passionate about flowers and nature. https://t.co/ydCTwdXxnF pic.twitter.com/CL67r9A3jh
— Narendra Modi (@narendramodi) January 4, 2023