NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
NewsExpress पर दोपहर 1 बजे की बड़ी ख़बरें

➡लखनऊ- प्रोफेसर विनय पाठक मामले से जुड़ी खबर,CBI को जांच देने के खिलाफ याचिका दाखिल,केस दर्ज कराने वाले मारियो डेनिस ने दाखिल की याचिका,हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में 9 जनवरी को सुनवाई,सरकार के फैसले को मारियो डेनिस ने चुनौती दी,हाईकोर्ट की निगरानी में जांच कराने का अनुरोध किया,टेंडर के बदले कमीशनखोरी का प्रोफेसर पाठक पर आरोप।

➡लखऩऊ- डिप्टी CM ब्रजेश पाठक की एक बड़ी पहल,अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त इलाज मिलेगा,अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर अस्पताल बनाने का फैसला,सीमाओं पर 50 से 100 बेड के अस्पताल बनेंगे,जरूरत के हिसाब से दवाएं, विशेषज्ञ,उपकरण होंगे,गंभीर बीमारियों का इलाज भी अस्पतालों में होगा,इन अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त इलाज मिलेगा,गंभीर रोगियों को बेहतर इलाज भी मिल सकेगा।

➡लखनऊ- अब बस अड्डों के नाम बदलने की बन रही योजना,लखनऊ में जल्द 4 बस अड्डों के बदले जाएंगे नाम,चारबाग़ बस अड्डे का नाम पंडित राम प्रसाद बिस्मिल,केसरबाग बेग़म हज़रत महल पार्क कहलाएगा,आलमबाग बस अड्डे का वीरांगना उदा देवी होगा नाम,अवध बस अड्डा ठाकुर रोशन सिंह नाम से जाना जाएगा,लखनऊ की तर्ज़ पर बस अड्डों के नाम भी बदले जाएंगे,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और महापुरुषों के होंगे नाम,नामकरण करने का अंतिम निर्णय शासन स्तर पर होगा,प्रमुख सचिव परिवहन ने इसे लेकर एक पत्र भी लिखा था।

➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड,ठंड से बचने के लिए लोग कूड़ा जलाकर हाथ सेक रहे,नगर निगम की नहीं है कही भी अलाव की व्यवस्था,कूड़ा जलाने से हो रहा है लगातार प्रदूषण,कड़ाके की ठंड से बचने के लिए जला रहे कूड़ा।

➡लखनऊ- उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी,यूपी में कोल्ड डे कंडीशन का बुरा असर,प्रदेश में सबसे ठंडी रात झांसी रही,पहाड़ों पर बर्फबारी से गलन बढ़ी,पारा 2 से 3 डिग्री कम और ज्यादा,दिन में सबसे कड़ाके की ठंड मेरठ में पड़ी,रात को सबसे कड़ाके की ठंड झांसी में पड़ी,झांसी में न्यूनतम पारा 3.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

➡लखनऊ- वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विभागों को दिए निर्देश,20 मार्च तक बजट का उपयोग करें- वित्त मंत्री,सभी विभाग बजट का उपयोग करें- वित्त मंत्री,’आवंटित बजट का हर हाल में उपयोग हो जाए’,’खर्च करने के साथ कार्यों में गुणवत्ता ध्यान रखें’,पारदर्शिता का भी रखा जाए विशेष ध्यान-वित्त मंत्री।

➡वाराणसी- पौष पूर्णिमा पर घाटों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,आज से माघ मेले की हुई शुरुआत,कड़ाके भरी ठंड में गंगा में स्नान करते श्रद्धालु,श्रद्धालुओं में दिखा माघ मेले का भारी उत्साह,जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।

➡रामपुर- कोर्ट में अब्दुल्ला आज़म की आज होगी पेशी,2 जन्मप्रमाण केस में मामले में आज होगी पेशी,मामले में आज MP-MLA कोर्ट में होगी पेशी,MLA अब्दुल्ला,आज़म खान, मां फ़ातिमा भी अभियुक्त,कोतवाल किशन अवतार से कोर्ट में होगी जिरह,हेट स्पीच केस में सपा नेता आज़म खां की पेशी,आज कोर्ट में 313 की होगी कार्रवाई,लोकसभा चुनाव में दिया गया था भड़काऊ भाषण.

➡पीलीभीत- सोशल ऑडिट के नाम पर लाखों की उगाही,337 गांव में ऑडिट के जरिए कराई गई जांच,संविदा कर्मी विजय गंगवार से कराई गई उगाही,संविदा कर्मी को बनाया प्रभारी जिला ऑडिट को-आर्डिनेटर,डीडीओ की मेहरबानी से की गई धन उगाही,जांच निपटाने के नाम पर 2-5 लाख की मांग,लेन-देन और सौदेबाजी का वीडियो वायरल,कबूलपुर पतरासा समेत कई गांवों का मामला।

➡गोरखपुर- युवक का हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल,असलहे को लहराकर युवक ने की फायरिंग,सार्वजनिक स्थल पर हर्ष फायरिंग का वीडियो,वीडियो का खोराबार पुलिस ने लिया संज्ञान,अभियुक्त विजय प्रताप को लिया हिरासत में,खोराबार के मतौनी गांव का है वायरल वीडियो।

➡हापुड़- पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़,पुलिस ने बदमाश पर की फायरिंग,गोली लगने से घायल हुआ बदमाश कादिर,गजरौला में डकैती की घटना को दिया था अंजाम,बाबूगढ़ थाना पुलिस ने बदमाश को किया अऱेस्ट,कनिया जंगल से मुठभेड़ के दौरान किया अरेस्ट।

➡सहारनपुर- 50 हजार के इनामी खनन माफिया भगोड़ा घोषित,पूर्व MLC हाजी मोहम्मद इकबाल को भगोड़ा घोषित,अदालत ने हाजी इकबाल KA भगोड़ा घोषित किया,पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल कई मामलों में हैं वांछित,अदालत के आदेशों का उल्लंघन करने पर दर्ज हैं मामले,हाजी इकबाल के खिलाफ थाना मिर्जापुर में दो मामले।

➡बस्ती- बिजली विभाग का कारनामा उजागर,चेयरमैन को लाभ देने के लिए सरकार का नुकसान,चेयरमैन सईद खान पर विद्युत अधिकारी मेहरबान,ग्रामीण विद्युत कर्मचारियों को लेकर हुए लामबंद,एसडीएम सदर से ग्रामीणों ने की शिकायत,सरकार को 4 करोड़ का लाइन मोड़ने से नुकसान,मैप पर बने नक्शे को दरकिनार कर मोड़ी जा रही लाइन,नगर पंचायत बभनान के बभनान कस्बे का मामला।

➡महोबा- सर्दी का आज सबसे अधिक ठंड का दिन,महोबा में अब तक सर्दी से हुई 4 मौतें,न्यूनतम 3 डिग्री सेल्सियस पारा हुआ दर्ज,घने कोहरे की चादर से ढका सारा शहर,CMO ने आमजनों से बचाव की अपील की,सर्दी से बचाव के लिए ध्यान देने की अपील।

➡बागपत- पड़ोसी युवक ने किशोरी के साथ की छेड़छाड़,शराब पीकर की व्यक्ति की भांजी से छेड़छाड़,किशोरी से ट्यूशन जाते समय करता छेड़छाड़,किशोरी के मामा ने कोतवाली में दी तहरीर,पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच शुरू,खेकड़ा के नालापर बस्ती के पास का मामला।

➡बागपत- मासूम शौर्य हत्याकांड का मामला,पुलिस ने तैयार की पूरी चार्जशीट,एसपी करेंगे पूरी चार्जशीट की जांच,चार्जशीट जल्द होंगी कोर्ट में पेश,पुलिस मजबूती से करेगी केस की पैरवी,पुलिस जल्द दिलाए हत्यारों को कड़ी सजा,चाचा-चचेरे भाई ने की थी शौर्य की हत्या,खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर गांव का था शौर्य।

➡बिजनौर- प्रशासन ने सरकारी जमीन को कराया कब्ज़ा मुक्त,450 बीघा जमीन कब्ज़ा मुक्त कराई गई,प्रशासन ने जमीन में खड़ी अवैध फसल पर चलाया ट्रैक्टर,कब्जामुक्त जमीन पर बनेगी गौशाला,किरतपुर के गांव बहादरपुर का मामला।

➡सुल्तानपुर- दुकान में सो रहे बुजुर्ग दम्पति को मारी गोली,गंभीर हालत में घायल दंपति लखनऊ रेफर हुए,चाय समोसे की दुकान चलाते हैं बुजुर्ग दम्पति,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,बल्दीराय थाना क्षेत्र के इसौली गांव की घटना।

➡संभल- सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही,डीएम की जांच में डॉक्टरों की लापरवाही मिली,बायोमेट्रिक उपस्थिति चेक करने पर खुली पोल,देर से अस्पताल पहुंचने की खुल गई पोल,सरकारी अस्पताल में समय से नही पहुंचते 25 डॉक्टर,सभी डॉक्टरों को नोटिस जारी,मचा हड़कंप,डीएम ने लगाई डॉक्टरों के वेतन पर रोक।

➡बलिया- चोरी का खुलासा करने में उभाव पुलिस फेल,2 मंदिरों में भीषण चोरी का नहीं हुआ खुलासा,दो सप्ताह बाद भी चोरों को पकड़ने में नाकाम पुलिस,लगातार मंदिरों में हो रही चोरी से लोगों में आक्रो,मालीपुर राम जानकी और खंडवा मंदिर से हुई है चोरी,उभाव थाने क्षेत्र का मामला।

➡संभल- शिकायत पर ईओ को लगाई फटकार,गीली लकड़ी डालने पर ईओ को फटकार,जिलाधिकारी ने ईओ को लगाई फटकार,देर रात डीएम निकले सड़कों पर निकले थे,डीएम ने जाना ठंड में लोगों का हाल चाल,ठंड में ठिठुर रहे गरीबों को कंबल किए वितरित,स्टेशन बस स्टेंड और चौराहे पर देखी अलाव की स्थिति।

➡बस्ती- शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म,पीड़िता ने हरैया थाने पर दी युवक के खिलाफ तहरीर,छवानी थाना क्षेत्र का रहने वाला है आरोपी युवक,तहरीर पर हरैया पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,हरैया थाना क्षेत्र के एक गांव का पूरा मामला।

➡देहरादून- उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि,चंपावत पुलिस थाना श्रेष्ठ थानों में शामिल,देश के श्रेष्ठ तीन पुलिस थानों में शामिल,चंपावत बनबसा थाना टॉप थ्री में शामिल,केंद्रीय गृह मंत्री करेंगे SHO करेंगे पुरस्कृत,SHO लक्ष्मण सिंह जगवाण होगें पुरस्कृत,सीएम धामी ने दी ट्वीट करके जानकारी।

➡देहरादून- जोशीमठ में हो रहे भू धसाव का मामला,कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह का बयान,14 सदस्य कमेटी बनाने पर सवाल खडे किए,’एक राजनैतिक दल के कार्यकर्ता क्या करेंगे’,’वो सिर्फ देख तो सकते हैं कुछ कर नहीं सकते’,’अच्छा होगा सरकार आगे बढ़कर कदम उठाए’,’जोशीमठ को बचाने के लिए हर संभव कदम उठाए’।

➡देहरादून- प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता समेत दो नेताओं पर दर्ज FIR,वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पुत्र ने दर्ज कराई FIR,देहरादून कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई,अमानत में खयानत 169 और तमाम धाराओं में FIR,कांग्रेसी नेताओं ने चोरी समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे।

➡दिल्ली- कंझावला मामले में छठे आरोपी को किया गिरफ्तार,दिल्ली पुलिस ने छठे आरोपी को गिरफ्तार किया,कंझावला मामले में छठा आरोपी आशुतोष गिरफ्तार,आशुतोष पर आरोपियों को बचाने की कोशिश का आरोप,कंझावला मामले में पुलिस ने 7 लोगो को आरोपी बनाया,कंझावला मामले में 5 आरोपी 4 दिन की पुलिस रिमांड में,आशुतोष बलेनो कार मालिक है, जिससे अंजली को घसीटा गया था।

➡दिल्ली- आतंकी एजाज अहंगर डेजिग्नेटिड आतंकवादी घोषित,गृह मंत्रालय ने डेजिग्नेटिड आतंकवादी घोषित किया,अफगानिस्तान में रह रहा IS का आतंकी एजाज अहंगर,बीते दो दशकों से जम्मू कश्मीर में सक्रिय है एजाज अहमद,इस्लामिक स्टेट के लिए युवाओं की भर्ती का करता रहा है काम,कई हमलों में रहा है शामिल, अफगानिस्तान से रचता है साजिश।