NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइस ब्यूरो ऑफ इंडिया ने जन औषधि च्यवनप्राश स्पेशल लॉन्च किया

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) के अंतर्गत आज नई दिल्ली में एक नया उत्पाद जन औषधि स्पेशल च्यवनप्राश लॉन्च किया गया। फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइस ब्यूरो ऑफ इंडिया (पीएमबीआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रवि दाधीच ने इस नए उत्पाद को लॉन्च किया। च्वनप्राश स्पेशल अब पूरे देश के सभी जन औषधि केंद्रों पर उचित मूल्य पर उपलब्ध होगा। च्यवनप्राश स्पेशल एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट पेस्ट है, जिसे लगभग 50 जड़ी बूटियों और मसालों के सम्मिश्रण से तैयार किया जाता है।

सभी लोगों को सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) की शुरूआत 2015 में फार्मास्यूटिकल्स विभाग, रसायन और उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की गई थी। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) की कार्यान्वयन एजेंसी, फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइस ब्यूरो ऑफ इंडिया (पीएमबीआई) ने पूरे भारत में इस योजना को सफलतापूर्वक लागू किया है। वर्तमान समय में, पूरे देश में 9,000 से ज्यादा जनऔषधि केंद्र खोले जा चुके हैं। इस योजना का कार्यान्वयन सफलतापूर्वक करते हुए चालू वित्त वर्ष में अब तक 869.12 करोड़ की बिक्री की जा चुकी है और इस वित्तीय वर्ष में इसे 1,200 करोड़ तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वर्तमान में, इन 9,000 केंद्रों में 1,759 से ज्यादा दवाएं और 280 सर्जिकल उपकरण उपलब्ध हैं जिनमें सुविधा सैनिटरी पैड भी शामिल है, जिसे 1 रुपये प्रति पैड की दर से बेचा जाता है। जन औषधि दवाओं की कीमतें आम तौर पर ब्रांडेड दवाओं की कीमतों से 50% -90% कम होती हैं, जो खुले बाजार में उपलब्ध होती हैं। कुल मिलाकर, पिछले 8 वर्षों में, आम लोगों के लगभग 18,000 करोड़ रुपये की कुल बचत हुई है जिसका श्रेय इस महान योजना को जाता है।