शाम 7 बजे की बड़ी खबरें-NewsExpress
NewsExpress पर शाम 6 बजे की बड़ी खबरें
➡लखनऊ– मदरसा बोर्ड चेयरमैन इफ्तिखार अहमद जावेद का बयान, बाल संरक्षण आयोग का पत्र संज्ञान में आया है-चेयरमैन, NCERT पाठ्यक्रम के तहत बच्चों को शिक्षा दे रहे-चेयरमैन, मदरसों में केवल धार्मिक शिक्षा नहीं दी जा रही-चेयरमैन, मदरसों के बच्चों को मॉडर्न शिक्षा दी जा रही- चेयरमैन, मदरसों में गैर मुस्लिम बच्चे भी पढ़ रहे- चेयरमैन, मिशनरी स्कूलों में भी हर धर्म के बच्चे पढ़ रहे-चेयरमैन, मैं खुद काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ा हूं- चेयरमैन, बाल संरक्षण आयोग अपने पत्र पर पुनः विचार करें- चेयरमैन
➡लखनऊ– लखनऊ में हर जगह अलाव की व्यवस्था कराने के निर्देश, नगर विकास मंत्री ने एके शर्मा ने सख्त निर्देश जारी किएलखनऊ नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह को दिए सख़्त निर्देश, हर जगह अलाव जलाने के दिए नगर आयुक्त को निर्देश, कई जगह से लगातार शिकायत मिल रही है- एके शर्मा, हर चौराहे पर जलाए जाएं अलाव – मंत्री एके शर्मा, नगर आयुक्त को सख़्त निर्देश ‘दोबारा न मिले शिकायत’, वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में बात के दौरान दिए निर्देश.
➡लखनऊ– मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की, नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक, 100 दिन, 75 जिला अभियान को लेकर बैठक की, G -20 और ग्लोबल समिट को लेकर भी चर्चा की, पुरानी धरोहर को भी स्वच्छ-सुरक्षित रखने का प्रयास-शर्मा, स्वच्छ विरासत अभियान के तहत होगा कार्य- शर्मा, 14 से 24 जनवरी के बीच में शुरू की जाएगी योजना-शर्मा, इस योजना को पर्यटन विभाग से जोड़ा गया है- शर्मा
➡लखनऊ– लोहिया संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक पर गंभीर आरोप, कर्मचारियों ने वसूली कराने के गंभीर आरोप लगाए, वर्दी, आईकार्ड, नेमप्लेट, बायोमेट्रिक के नाम पर वसूली, बिना कारण कार्यमुक्त किए जाने का भी लगाया आरोप, चिकित्सा अधीक्षक, पैथोलॉजी के विभागाध्यक्ष को नोटिस, फर्म सुदर्शन फैकल्टी को लीगल नोटिस भेजा गया, संविदा कर्मचारी अध्यक्ष करुणेश तिवारी ने लगाए आरोप.
➡लखनऊ– G-20 की मेजबानी के लिए लखनऊ हो रहा तैयार, लखनऊ विकास प्राधिकरण भवन में तैयार हुआ वॉररूम, G-20 को सफल बनाने के साथ तैयारियों की मॉनिटरिंग, प्राधिकरण की न्यू बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर वॉररूम, उत्तर प्रदेश के 4 शहरों में जी-20 के कार्यक्रम होने हैं.
➡लखनऊ– नगर विकास मंत्री एके शर्मा कर रहे बैठक, G -20 और इंवेस्टर समिट को लेकर बैठक, बैठक में नगर विकास विभाग के अफसर मौजूद, कई जिलों के अफसर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े.
➡वाराणसी– कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पहुंचे वाराणसी, मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सर्किट हाउस में की प्रेसवार्ता, 9490154 हेक्टेयर में गेंहू की खेती की गई है, राज्य सरकार ने किसानों को प्रोत्साहित किया, दलहन,तिलहन के खेती किसानों को प्रोत्साहित किया, दलहन के लिए मिनी किट उपलब्ध कराया गया, प्रदेश में 4.5 लाख किसानों को मिनी किट दिया, प्रदेश में 4644644 लाख मिट्रिक टन धान की खरीद हुई, वाराणसी में 38136 हजार मिट्रिक टन धान की खरीदा हुई, प्राकृतिक खेती के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, 49 जनपदों में प्राकृतिक खेती शुरू कर दी गई है- कृषि मंत्री.
➡हरदोई– बेखौफ कार चालक ने छात्र को 700 मीटर घसीटा, कार के बंपर में फंसाकर घसीटता रहा कार सवार, घायल छात्र का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज, कोचिंग से पढ़कर घर आ रहा था, घायल छात्र साथी छात्रों के पीछा करने पर और तेजी से दौड़ाई कार, कार के भीड़ में फंसने के बाद छात्र की बची जान, छात्रों और स्थानीय नागरिकों ने कार में की तोड़फोड़, कार चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया,थाने आई कार, हरदोई के शहर कोतवाली क्षेत्र के सिनेमा रोड की घटना.
➡आगरा– अफ्रीकी तोते का विवाद फिर से पुलिस के पास पहुंचा, तोते को अपना बताने वाले मुनेंद्र जैन ने प्रार्थना पत्र दिया, पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह को प्रार्थना पत्र दिया, स्थानीय पुलिस ने तोता अजय कुमार वर्मा को सौंपा था, तोते ने पुलिस के सामने अजय वर्मा का नाम लिया था, अजय कुमार वर्मा और मुनेंद्र जैन में 4 साल से विवाद, तोते को लेकर दोनों पड़ोसियों में लंबे समय से विवाद है, मुनेंद्र का कहना है कि अजय को तोता रखने को दिया था, वापस तोता मांगने पर अजय वर्मा ने नहीं दिया- मुनेंद्र, पुलिस कमिश्नर ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं, कमला नगर में बल्केश्वर की पंजा पजाया कॉलोनी का मामला.
➡मुजफ्फरनगर– बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत का बयान,सरकार तलवार के दम पर राज करना चाहती है- राकेश,अगर कोई आवाज उठाएगा तो उसके खिलाफ मुकदमा- राकेश,धीरे-धीरे देश में वैचारिक क्रांति होकर रहेगी- राकेश,देश में किसान की स्थिति खराब है- राकेश टिकैत,स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू नहीं, MSP गारंटी कानून नहीं- राकेश,कई फैक्ट्रियां से पिछले साल का गन्ना भुगतान नहीं हुआ- राकेश,खतौली की पंचायत में राकेश टिकैत का बड़ा बयान.
➡कानपुर– रायपुरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, युवतियों को अगवा कर बेचने वाले गैंग को दबोचा, पकड़े गए गैंग में महिला समेत 5 लोग हैं शामिल, अभी तक आधा दर्जन लड़कियों को बेचा गया है, बेची गई लड़कियों की बरामदगी का प्रयास जारी, बहला फुसलाकर 40-50 हजार रुपए में बेचता था, अलग-अलग शहरों से अगवा की गईं थी लड़कियां, पुलिस,सर्विलांस टीम अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी.
➡अयोध्या– सगा भाई ही निकला नाबालिग भाई का हत्यारा,अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था छोटा भाई,प्रेमिका के साथ बड़े भाई को पकड़ा था छोटे भाई ने,घर पर बताने की कही थी बात,छोटे भाई से कहा था गुप्त रखो अवैध संबंधों को,न मानने पर हथौड़े से सिर पर मारकर की हत्या,थाना बाबा बाजार के बनमऊ जंगल में मिला था शव,पुलिस ने हत्यारे भाई को आलाकत्ल के साथ किया गिरफ्तार.
➡मथुरा– गन प्वाइंट पर महिला के आपहरण का मामला,सिरफिरा आशिक पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,राया थाना पुलिस ने युवक को किया अरेस्ट,राया पुलिस ने अपह्रत महिला को बरामद किया,अपह्रत महिला को सकुशल बरामद किया गया,आरोपी से मोबाइल, पिस्टल, कार बरामद की,राया थाना क्षेत्र के नगला अम्बुआ नहर पुल के पास से गिरफ्तारी.
➡अमरोहा– पुलिस ने 2 लुटेरी युवतियों को किया गिरफ्तार, लूट में शामिल 3 सगे बहन भाई समेत 4 गिरफ्तार, सड़क पर लिफ्ट मांग कर युवतियां करती थीं लूट, एक दिन पहले लिफ्ट के बहाने कार सवार से की थी लूट, लूटे हुए 4 मोबाइल, 20 हजार की नगदी बरामद, आरोपियों से तमंचा कारतूस भी बरामद हुआ, डिडौली थाना पुलिस को मिली सफलता.
➡अमरोहा – पुलिस ने फर्जी दारोगा किया गिरफ्तार, दारोगा बनकर लोगों के साथ करता था धोखाधड़ी, पुलिस की वर्दी पहनकर दिखाता था लोगों को रौब,आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज, महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर करता था ठगी, मोहल्ला बटवाल का रहने वाला आरोपी कासिम, नगर कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी.
➡वाराणसी– अमृत महोत्सव, वितरक महासमागम कार्यक्रम,गोल्डी मसाले की तरफ से हुआ आयोजन,बतौर मुख्य अतिथि कौशल राज शर्मा हुए शामिल,रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में हुआ कार्यक्रम का आयोजन,मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने दीप प्रज्वलित किया,गोल्डी मसाले की ओर से बांटे गए लाखों के पुरस्कार,लकी ड्रॉ का भी किया गया आयोजन.
➡हमीरपुर– तेज रफ्तार रोडवेज बस में रिक्शे में मारी जोरदार टक्कर,रिक्शा चालक की मौके पर हुई मौत, 2 रिक्शा सवार घायल,घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती,चालक टक्कर मारकर मौके से रोडवेज बस छोड़कर फरार,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कोतवाली क्षेत्र के धनौरी इलाके का मामला.
➡कानपुर– कानपुर S-GST सचल दल की लगातार कार्रवाई जारी,सुपाड़ी से ट्रक को एसजीएसटी की टीम ने पकड़ा था,देर रात सचल दल ने फजलगंज से पकड़ा था ट्रक,SGST के बाद मंडी समिति को ट्रक सुपुर्द किया जाएगा,मंडी शुल्क वसूलने के लिए सुपुर्द किया जाएगा ट्रक,मंडी शुल्क के साथ 10 गुना लगाया जाएगा जुर्माना.
➡गोरखपुर– गोरखपुर पहुंचे ADG फायर अविनाश चंद्र,ADG गोरखपुर अखिल कुमार ने किया स्वागत,दोनों ADG ने किया कार्यक्रम में शिरकत,”अग्नि सुरक्षा जन जागरूकता संवाद” में प्रतिभाग किया गया,ADG फायर और ADG गोरखपुर ने लोगों को दी जानकारी,सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन में हुआ कार्यक्रम.
➡उन्नाव – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे उन्नाव,चंद्रशेखर आज़ाद जन्मस्थली बदरका पहुंचे डिप्टी सीएम,आज आज़ाद जयंती के अवसर पर लगाया जाता है मेला,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित भी मौजूद,स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम कर दी प्रस्तुति,सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाई गई आज़ाद जयंती.
➡सुल्तानपुर– कॉलेज के प्रबंधक पर छेड़खानी का आरोप,दलित छात्रा से छेड़खानी और अश्लीलता का आरोप,छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने किया केस दर्ज,आरोपी कॉलेज के प्रबंधक बजरंगी प्रसाद यादव पर केस दर्ज,श्री कृष्णा माध्यमिक विद्यालय का मामला,कूरेभार थाना के पटना सैदखानपुर में है विद्यालय.
➡मुजफ्फरनगर– खतौली में बीकेयू की किसान मजदूर महापंचायत, किसान पंचायत में राकेश टिकैत भी हुए शामिल, किसानों के विभिन्न मुद्दों पर बीकेयू की पंचायत, किसान पंचायत में किसानों की भारी भीड़ मौजूद, बिजली पानी,भुगतान समेत कई बड़ी समस्याएं, खतौली तहसील परिसर में किसानों की पंचायत।
➡सहारनपुर– नगर आयुक्त ने नगर विधायक के साथ किया निरीक्षण,राकेश सिनेमा से जेल चुंगी तक वैकल्पिक मार्ग की तलाश,वैकल्पिक मार्ग की संभावना तलाशने के लिए किया निरीक्षण,नगर आयुक्त ने अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया,शहर में घंटाघर पर यातायात का काफी दबाव रहता है.
➡बागपत– दबंगों ने दलित महिलाओं पर किया जानलेवा हमला, जमीन पर कब्जा करने का विरोध करने पर हमला, महिलाओं पर धारदार हथियार से हमला किया, हमले में महिला गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती, गंभीर हालत में मेरठ हायर सेंटर किया रेफर, बिनौली थाना क्षेत्र के दोझा गांव का मामला.
➡जालौन– भाजपा नेता ने रील बनाने के लिए किया असलहे का प्रदर्शन,बुलेट पर बैठकर बनाई रील, 26 सेकेंड का वीडियो किया वायरल,भाजपा युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष है आरोपी सागर ठाकुर,एसपी रवि कुमार ने दिए पूरे मामले में जांच के आदेश,उरई कोतवाली के राजेंद्र नगर का है मामला.
➡अयोध्या– अयोध्या पहुंचे आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल,राम मंदिर निर्माण हमारा संकल्प था- नितिन,अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा- नितिन,हमारा लक्ष्य 2024 का लोकसभा चुनाव- नितिन,सरकार बनाने में व्यापारियों का योगदान- नितिन,मंडलीय व्यापारी महासम्मेलन में शामिल हुए नितिन.
➡बुलंदशहर– गिराया गया अंग्रेजी हुकूमत के दौर का 100 साल पुराना पुल,क्षेत्र के 20 हज़ार लोगों का आवागमन प्रभावित,पीडब्लूडी अफसरों की निगरानी में गिराया गया पुल,पुल गिराने के बाद नए सिरे से होगा पुल का निर्माण,ऊपरकोट स्थित मामन पुलिस चौकी के पास था पुल.
➡बरेली– दंपत्ति ने अपने तीनों बेटों पर पिटाई का लगाया आरोप , बेटा और बहू का माता-पिता को मारते वीडियो वायरल, संपत्ति को लेकर आए दिन होता है माता-पिता से झगड़ा ,न्याय पाने के लिए दर दर भटक रहे अधेड़ दंपति, मीरगंज तहसील पर समाधान दिवस में की शिकायत।
➡कानपुर– 3 दिनों से शव को नहर में तलाश कर रही पुलिस, अब पीएसी,स्टीमर व ड्रोन कैमरा से खोज रही पुलिस, ककवन के मनावा गांव के पुष्पेंद्र उर्फ ललुआ का शव, 20 गोताखोरों के साथ लगातार प्रयास कर रही पुलिस, ककवन के विषधन नहर में खोज रही है पुलिस.
➡सहारनपुर– फर्जी मेडिकल तैयार करने वाले गिरोह का खुलासा,एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार,व्यक्ति डॉक्टरों से मिलकर बनवाता था फर्जी मेडिकल,गिरोह में कई वकील और मुंशी भी शामिल हैं,थाना जनकपुरी पुलिस ने गिरोह का खुलासा किया.
➡बस्ती – डीएम समेत उच्चाधिकारी पहुंचे हरैया तहसील, संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी, डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने सुनी फरियाद, डीएम हरैया तहसील में कर रहे जनसुनवाई, समस्याएं सुनकर तत्काल निस्तारण के आदेश दिए.
➡हापुड़– पुलिस ने अन्तर्राजयीय शातिर चोर को पकड़ा,NCR में बाइक चोरी की घटना को देता था अंजाम, बाइक पर फर्जी नम्बरप्लेट लगाकर घूमता था चोर, शातिर चोर से चोरी की 5 बाइक बरामद, थाना बाबूगढ़ पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार.
➡मऊ– रेलवे फाटक पर जल्द बनेगा ओवर ब्रिज, 98 करोड़ 83 लाख 96 हजार रुपया हुआ पास, लोगों को अब क्रॉसिंग खुलने का नहीं करना पड़ेगा इंतजार, जल्द ही ओवर ब्रिज बनाने का शुरू होगा कार्य, बाल निकेतन तिराहे पर रेलवे क्रॉसिंग.
➡आगरा– कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने किया ताज का दीदार, ताजमहल के साथ यादगार लम्हों को कैमरे में किया कैद, ताज की खूबसूरती को बताया बेमिसाल, ताजमहल विजिट के दौरान रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था.
➡हाथरस– रेडीमेड कपड़े के गोदाम में आग लगने से मचा हड़कंप,आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर हुआ राख,फायर बिग्रेड ने भीषण आग पर पाया काबू,सदर कोतवाली के सादाबाद स्थित गोदाम का मामला.
➡सुल्तानपुर- युवक का शव मिलने से सनसनी, झाड़ियों में अज्ञात युवक का शव मिला, हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका, सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुटी, बल्दीराय के लकेटा बहुरावां गांव की घटना.
➡चन्दौली– शॉर्ट सर्किट् से स्पोर्ट्स शोरूम में लगी आग, आगजनी के चलते लाखों का सामान जलकर राख,फायर बिग्रेड की मदद से आग पर पाया नियंत्रण,मुग़लसराय के मढिया के जीटी रोड का मामला.
➡आगरा – रुई के गौदाम लगी भीषण आग, आग से लाखों का सामान जलकर खाक, दमकल ने आग पर बमुश्किल पाया काबू, एत्माद्दौला स्थित नून हाई क्षेत्र की घटना।
➡बागेश्वर– सरयू नदी में चल रहा अवैध खनन, अवैध खनन पर चला प्रशासन का डंडा,बागेश्वर एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी,खनन करोबारी जीवन सिह खेतवाल पर कार्रवाई, 6.50 लाख का चालान कर कार्रवाई की गई.
➡चमोली– कर्णप्रयाग के बहुगुणा नगर में मकानों में पड़ी दरारें,जोशीमठ के बाद कर्णप्रयाग में भी मकानों में दरारें,सीएमपी बैंड और सब्जी मंडी के ऊपरी भाग में समस्या,मकानों में दरारों से 50 से अधिक परिवार दहशत में.
➡रुद्रप्रयाग– उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला,डिजिटल डिपॉजिट रिफंड सिस्टम में राष्ट्रीय पुरस्कार,राष्ट्रपति ने डीएम, एसडीएम को सम्मानित किया,प्लास्टिक उन्मूलन के लिए मिला राष्ट्रीय पुरस्कार,डिजिटल डिपॉजिट रिफंड सिस्टम में सम्मानित किया.
➡दिल्ली– AAP के मनोनीत विधायकों को निलंबित करने की मांग,AAP के 13 मनोनीत विधायकों को निलंबित करने की मांग,भारतीय जनता पार्टी ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र.
➡दिल्ली– बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का बयान, केजरीवाल का रोजगार वादा अधूरा – संबित पात्रा, रोजगार को लेकर केजरीवाल ने झूठ बोला- संबित, दिल्ली में नया बाजार बनाने का वादा झूठा- संबित, जमीन पर कोई योजनाएं नहीं उतरी- संबित पात्रा.
➡दिल्ली– कंझावला केस मामले से जुड़ी खबर, पीड़िता के परिवार की मदद में आगे बढ़े हाथ, अभिनेता शाहरुख खान मदद में आगे आए,शाहरूख खान के NGO ने परिवार से किया संपर्क, मीर फाउन्डेशन की तरफ से आर्थिक मदद, अंजलि के परिवार को आर्थिक मदद मुहैया कराई.