प्रधानमंत्री ने प्रमुख क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए नगालैंड के लोगों को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कनेक्टिविटी, शिक्षा, पर्यटन और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए नगालैंड के लोगों को बधाई दी है।
नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के एक ट्वीट पर अपनी राय में प्रधानमंत्री ने कहा;
‘नगालैंड के मेरे भाइयों और बहनों को कनेक्टिविटी, शिक्षा, पर्यटन और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए बधाई। एनडीए सरकार नगालैंड के ऊर्जावान लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।’
Congratulations to my sisters and brothers of Nagaland for the development works which cover key sectors like connectivity, education, tourism and energy. The NDA Government is committed to fulfilling aspirations of the dynamic people of Nagaland. https://t.co/tT24Z6aVaL
— Narendra Modi (@narendramodi) January 7, 2023