चुनाव आयोग का बड़ा एलान बंगाल में 8 चरणों में होंगे चुनाव, जानिए पूरी अपडेट
पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 295 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के द्वारा इलेक्शन की घोषणा की गई है। सुदीप जैन को बंगाल का चुनावी प्रभारी बनाया गया है।
बंगाल में आठ चरणों में चुनाव
पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव कराया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इसकी घोषणा की है. पहले चरण मेें झारग्राम, बांकुड़ा, पुरुलिया और पूर्वी-पश्चिमी मेदिनीपुर के कुछ सीटों पर वोटिंग होगी।
दूसरे चरण का चुनाव
पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण का चुनाव 1 अप्रैल को होगा. इस चरण में बांकुड़ा, साउथ परगना जैसे इलाकों में मतदान कराया जाएगा।
ईसीआई ने बड़ा एलान किया
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर ईसीआई ने बड़ा एलान किया है। चुनाव आयोग ने बताया कि 80 साल से ज्यादा के लोग अगर चाहें तो बैलेट पेपर के जरिये वोटिंग कर सकते हैं। लेकिन यह उनकी इच्छा पर है।
शाम 6 बजे तक वोटिंग
पश्चिम बंगाल में इस बार शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने यह फैसला कोरोना को देखते हुए किया है। आयोग ने बताया कि बिहार की तरह ही बंगाल में भी मतदान के समय में बदलाव किया गया है।
68 एससी कोटा और 16 एसटी कोटा की सीट
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि पश्चिम बंगाल में कुल 294 सीट है, जिसमें 68 एससी कोटा और 16 एसटी कोटा की सीट है। उन्होंने कहा कि बंगाल में चुनाव के दौरान सभी बूथ ग्राउंड फ्लोर पर होगा।