प्रधानमंत्री ने कक्षा 9 की छात्रा इशिता द्वारा पीपीसी पर बनायी गयी पेंटिंग की प्रशंसा की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय विद्यालय, अंबाला कैंट की कक्षा 9 की छात्रा सुश्री इशिता द्वारा ‘परीक्षा पर चर्चा’ 2023 पर बनाई गई पेंटिंग की सराहना की है।
केवी संगठन के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
“बहुत खूब! चित्रों के माध्यम से परीक्षा के समय विद्यार्थियों की दिनचर्या की बेहतरीन प्रस्तुति।”
#PPC2023: केन्द्रीय विद्यालय क्रं. 4 अम्बाला छावनी में कक्षा 9 की विद्यार्थी कु. इशिता ने परीक्षाओं को लेकर अपने विचारों में कुछ इस तरह रंग भरें हैं।#ExamWarriors
परीक्षा पे चर्चा : 27 जनवरी 2023#ParikshaPeCharcha2023 pic.twitter.com/jfosxlNT1X— Kendriya Vidyalaya Sangathan (@KVS_HQ) January 6, 2023