NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
NewsExpress पर पर शाम 8 बजे की बड़ी खबरें

➡लखनऊ- स्वास्थ्य सेवाओं पर डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का बयान, देश में नंबर वन होंगी यूपी की स्वास्थ्य सेवाएं- पाठक, तकनीक से जोड़े जा रहे सभी अस्पताल- ब्रजेश पाठक, सेवाएं बेहतर बनाने का सपना साकार करना है-पाठक, आज उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है-पाठक, छोटे चिकित्सालयों को बेहतर करने की जरूरत है-पाठक, बड़े चिकित्सालय की दौड़ लगाने से बचा सकते हैं-पाठक, राज्य स्तर पर 100 आकांक्षी जनपदों का चयन-पाठक, 75 बिंदुओं के तहत स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुधारेंगे-पाठक, सरकारी अस्पतालों में 1.5 लाख रोगियों को इलाज-पाठक, 12 से 13000 घायलों को रोज इलाज हो रहा है- पाठक, 9000 गंभीर रोगी अस्पतालों में भर्ती हो रहे-पाठक, पांच हजार ऑपरेशन हर दिन अस्पतालों में हो रहे-पाठक.

➡लखनऊ- भाजपा पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का हमला, भाजपा सरकार को आम आदमी की चिंता नहीं-अखिलेश, पहले से ही महंगाई-बेरोजगारी से जनता त्रस्त-अखिलेश, मंहगी बिजली कर एक और झटका देने की तैयारी है-अखिलेश, सरकार और बिजली कम्पनियों ने खेल खेलना शुरू कर दिया, जनता बिजली की अव्यवस्थाओं को लेकर परेशान है-अखिलेश, बिजली न आना और बिल ज्यादा आना आम समस्या है-अखिलेश, किसानों, गरीबों, व्यापारियों सब पर बोझ डाल रही सरकार-अखिलेश, भाजपा का यह कदम जनविरोधी है- अखिलेश यादव.

➡लखनऊ- यूपी के स्वास्थ्य विभाग में बड़े फैसले की तैयारी, सरकारी डॉक्टरों का रिटायरमेंट 70 साल में करने की तैयारी, सरकारी डॉक्टरों की रिटायरमेंट अब 70 साल में होगी-सूत्र, डॉक्टरों की कमी को देखते हुए अब 70 साल तक सेवा, यूपी सरकार ने विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बनाई, प्रांतीय चिकित्सा सेवा के डॉक्टर 70 साल में रिटायर होंगे, स्वास्थ्य विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया, कैबिनेट के अनुमोदन के बाद नई व्यवस्था लागू होगी, यूपी में स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी, नए चिकित्सकों की नियुक्ति भी कम हो रही है.

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों की समीक्षा की, आगरा, सहारनपुर, आजमगढ़ के विकास कार्यों की समीक्षा, झांसी,मुरादाबाद मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा, GIS की तर्ज पर हों जनपदीय इन्वेस्टर्स समिट-CM योगी, यूपी में निवेश के लिए आ रहे दुनिया भर के निवेशक-CM, बिल बकाए पर नहीं काटेंगे किसानों के कनेक्शन-CM, निराश्रित गोवंश की समस्या का हो रहा समाधान-सीएम.

➡लखनऊ- मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश का बयान, आने वाले दिनों में मिलेगी ठंड से राहत-दानिश, कई इलाकों में लगातार ठंडी का प्रकोप जारी है, पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी, 3-4 दिनों के बाद बारिश की संभावना- दानिश, बारिश के बाद तापमान में गिरावट मिलेगी-दानिश.

➡लखनऊ- फखरुद्दीन अली अहमद कमेटी में मनाया विश्व हिंदी दिवस, विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर किया संगोष्ठी का आयोजन, कमेटी के चेयरमैन तुरज ज़ैदी की अध्यक्षता में हुई संगोष्ठी, तमाम बुद्धिजीवियों ने संगोष्ठी में रखे अपने विचार, उर्दू अरबी फारसी के साथ हिंदी को बढ़ावा देने के लिए संगोष्ठी.

➡लखनऊ- नगर निगम अलाव के नाम पर कर रहा खानापूर्ति, तमाम चौराहों पर नहीं की गई अलाव की व्यवस्था, नगर निगम दे रहा अलाव जलाने के लिए हरी लकड़ी, नहीं जल रही नगर निगम की अलाव वाली लकड़ी, अलाव जलाने के लिए घंटों हो रहे लोग परेशान.

➡ललितपुर- बहू ने बुजुर्ग सास को बेरहमी से पीटा, सास को सड़क पर घसीटते हुए पीटा, बेटे ने भी मां को पकड़ा, पत्नी ने पीटा, लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बुजुर्ग पीड़िता महिला ने पुलिस से को शिकायत,. मड़ावरा थाना क्षेत्र कस्बे का मामला.

➡जालौन- अंग्रेजी शराब की दुकान में चोरों ने की सेंधमारी, 1 शराब की पेटी सहित 25 हज़ार रुपए किए पार, दुकान की पीछे की दीवार तोड़कर माल ले उड़े चोर, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, कालपी के पुराने बस स्टॉप के पास की घटना.

➡ललितपुर- बहू ने बुजुर्ग सास को बेरहमी से पीटा, सास को सड़क पर घसीटते हुए पीटा, बेटे ने भी मां को पकड़ा, पत्नी ने पीटा, लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बुजुर्ग पीड़िता महिला ने पुलिस से को शिकायत, मड़ावरा थाना क्षेत्र कस्बे का मामला.

➡बुलंदशहर – भैंसा बुग्गी बन गई गरीब मरीज़ के लिए एम्बुलेंस, फोन करने के बाद भी नहीं पहुंची सरकारी एम्बुलेंस, मरीज़ को भैसा बुग्गी में डालकर अस्पताल पहुंचा तीमारदार, 30 किलोमीटर की दूरी तय कर जिला अस्पताल पहुंचा , भैंसा बुग्गी से अस्पताल ले जाने की वीडियो वायरल, सीएमओ ने दिया वीडियो के आधार पर जांच का आदेश.

➡गोरखपुर – ADG और IG पंहुचे गोरखनाथ मंदिर, खिचड़ी मेला को लेकर ADG और IG ने किया निरीक्षण, सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोनों ने किया निरीक्षण, मंदिर के अंदर बाहर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, SP सिटी,CO गोरखनाथ, SHO गोरखनाथ अन्य रहे मौजूद.

➡हमीरपुर- मंडलायुक्त आरपी सिंह पहुंचे हमीरपुर, कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभी कार्यालयों का किया निरीक्षण, निरीक्षण के बाद संबंधित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश, असहाय और निराश्रित लोगों को वितरित किए कंबल, कलेक्ट्रेट परिसर में किया वृक्षारोपण, मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर का मामला.

➡हापुड़- नगरपालिका की लापरवाही हुई उजागर , सरकारी ट्यूबवेल के बोरवेल में गिरा बच्चा, 35 साल पुरानी है सरकारी ट्यूबवेल, ट्यूबवेल को नहीं किया गया था बन्द , 40 फुट गहरे बोरवेल के बीच में फंसा बच्चा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, एसपी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर, हापुड़ देहात के मोहल्ला फूलगढ़ी की घटना.

➡नोएडा – युवती से गैंगरेप का आरोपी गिरफ्तार, गैंगरेप के बाद मोबाइल छीनकर हुए थे फरार , 21 जुलाई को दिया था वारदात को अंजाम, जसवंत तोमर नाम का आरोपी गिरफ्तार, थाना फेस 2 पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी अभय प्रताप अभी भी है फरार.

➡रायबरेली- डंपरों ने बिजली के खम्भे को तोड़ा, बिजली गुल, अंधेरे में हजारों की आबादी, गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण में लगे थे डंपर, कार्रवाई के बजाय अधिकारी मामले को दबाने में जुटे, मीडिया के कैमरे देख मौके से भागे जेई गदागंज, जगतपुर थाना क्षेत्र के विनोवापुरी का मामला.

➡अम्बेडकरनगर- तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने होमगार्ड को रौंदा, होमगार्ड की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत, डंपर छोड़कर ड्राइवर मौके से हुआ फरार, घटना से स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश, निजी कंपनी की बताई जा रही है डंपर, बीच सड़क शव रखकर आक्रोशित हैं लोग, राजेसुल्तानपुर के बभनपुरा के पास की घटना.

➡महराजगंज- प्राइवेट फाइनेंशियल कम्पनियों के शिकार लोगों का प्रदर्शन, बड़ी तादाद में जिला मुख्यालय स्थित धरनास्थल पहुंचे लोग, जमा की गई पूंजी के कागजात जमा करा रहे आप कार्यकर्ता, सरकार पर साधा निशाना कहा- गरीबों की हितैषी नहीं सरकार, “आप” कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के नाम डीएम को सौपेंगे ज्ञापन.

➡फतेहपुर- अज्ञात कारणों से टायर फैक्ट्री में लगी आग, आग लगने से धू-धू कर जला फैक्ट्री का सामान , आग की चपेट में आने से लाखों का नुकसान, पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष वृंदावन राय मौजूद, फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में जुटी, औंग थाना के औद्योगिक क्षेत्र रामपुर का मामला.

➡रायबरेली- नाबालिग मूकबधिर बच्ची से गैंगरेप का मामला, बीजेपी नेत्री ने एसपी से की मुलाकात, पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग, स्थानीय पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप, गैर समुदाय के दो युवकों ने किया था गैंगरेप, दोनों आरोपियों को पुलिस ने भेजा था जेल, बछरावां थाना क्षेत्र की है घटना.

➡आगरा – G-20 सम्मेलन के लिए संवरने लगी ताजनगरी, G-20 सम्मेलन के लिए प्रशासन जुटा तैयारियों में, कमिश्नरी में चल रही है मीटिंग, फरवरी में आएगा G-20 देशों का डेलिगेशन, ASI संरक्षित स्मारकों का डेलिगेशन करेगा दीदार.

➡हापुड़ – बोरवेल में 6 वर्षीय बच्चे के गिरने का मामला, बोरवेल में ऑक्सीजन पहुंचाने का प्रयास जारी, 40 से 50 फुट गहरे बोरवेल में फंसा बच्चा, बोरवेल से बच्चे के रोने की आ रही आवाज, पुलिस टीम घण्टों से कर रही रेस्क्यू ऑपरेशन, एनडीआरफ की टीम को मौके पर बुलाया गया , हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला फूल गढ़ी की घटना.

➡प्रयागराज- डाकघर में मारपीट और अभद्रता का मामला, कचहरी स्थित डाकघर में महिला वकील ने की थी मारपीट, डाक विभाग के कर्मचारी गए कार्य बहिष्कार पर, लगातार दूसरे दिन कामकाज पूरी तरह से ठप, प्रयागराज, कौशांबी के 543 डाकघरों में कामकाज ठप, प्रधान डाकघर पर कर्मचारी नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहे, आरोपी महिला वकील के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग, 7 जनवरी को कचहरी स्थित डाकघर में आई थी महिला वकील.

➡फिरोजाबाद- पुलिस ने दिल्ली के फेक करेंसी का डॉन किया गिरफ्तार, फेक करेंसी के डॉन पर करीब डेढ़ दर्जन मुकदमें हैं दर्ज, फेक करेंसी डॉन तेजेंद्र उर्फ काका गिरफ्तार, तेजेंद्र समेत 5 लोगों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार, 3 लाख रुपये की नकली करेंसी के साथ किया गिरफ्तार, कई शहरों सहित दिल्ली तक है नकली करंसी का नेटवर्क, थाना शिकोहाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.

➡मेरठ- कुख्यात इनामी बदनसिंह बद्दो फिर इंस्ट्राग्राम पर, बद्दो ने इंस्ट्रा पर किया 10 पन्नों का पोस्ट, पूर्व IPS बृजलाल की किताब के अंश पोस्ट किए, ढाई लाख का इनामी बद्दो पौने 4 साल से फरार, मेरठ पुलिस, UPSTF को बद्दो की तलाश है, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया में मिल चुकी लोकेशन, इससे पूर्व भी कई दिन बद्दो ने किए पोस्ट, सुरक्षा एजेंसियां, यूपी पुलिस बद्दो से बेखबर, मेरठ से मार्च 2019 में फरार हुआ था कुख्यात.

➡गोरखपुर- ADG के ऑपरेशन तमंचा 2.0 के तहत सफलता, मुखबिर की सूचना पर गोला पुलिस को सफलता, शातिर असलहा तस्करों को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्त जयहिंद ,अख्तर, महताब गिरफ्तार, 3 तमंचा, कारतूस, 3 मोबाइल किया बरामद, महाकाल, गैंगेस्टर नाम से आधा दर्जन ग्रुप में जुड़े थे, उस ग्रुप के माध्यम से ये अवैध असलहों को मांग, तेगोला क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी.

➡प्रयागराज- बैंक खाते अकाउंट से रुपये निकालने वाले गैंग का खुलासा, एटीएम क्लोन बनाकर अकाउंट से रुपये निकालते थे, एसटीएफ ने गैंग के 3 सदस्यों को किया गिरफ्तार, मिर्जापुर के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार, नीरज यादव, रामू भारतीय, अंशुमान सिंह गिरफ्तार, तीनों अभियुक्त प्रयागराज के हंडिया के रहने वाले हैं, 12 एटीएम कार्ड, 2 मोबाइल, 1 बाइक, नगदी बरामद, विंध्याचल थाना पुलिस कर रही अग्रिम विधिक कार्रवाई.

➡कन्नौज- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान, सिद्धपीठ में आज दर्शन करने का सौभाग्य मिला- अखिलेश, बहुत दिनों बाद यहां आने का मौका मिला- अखिलेश, हमारी कामना है प्रदेश और देश में सौहार्द हो – अखिलेश, अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, गरीब की मदद करने का काम सरकार का होता है- अखिलेश, बीजेपी से पहले कैंडिडेट घोषित हो चुके हैं – अखिलेश, समय-समय पर उनकी घोषणा की गई है – अखिलेश, बीजेपी को शिखण्डियों की जरूरत नही होनी चाहिए- अखिलेश.

➡कन्नौज- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का भाजपा पर बड़ा हमला, भाजपा को अपनी भाषा बदलनी चाहिए- अखिलेश, हिंदी दिवस पर भाजपा अपनी भाषा बदले-अखिलेश, भाजपा अपनी भाषा को लोकतांत्रिक बनाए-अखिलेश, भाजपा किसी के पीछे खड़े होकर वॉर न करे-अखिलेश, उन्हें शिखंडियों की ज़रूरत नहीं होनी चाहिए-अखिलेश.

➡रायबरेली- छिनैती करने वाली महिला गैंग का भंडाफोड़, 4 महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ई-रिक्शा पर सवार होकर वारदात को देती थीं अंजाम, पुलिस ने छिनैती करते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार, महिलाओं के पास से छिनैती का माल बरामद, शहर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार.

➡फतेहपुर- डायल 112 में तैनात हेड कांस्टेबल राजेंद्र सोनकर की मौत, रात दो बजे अचानक से बिगड़ी थी तबीयत, खागा कोतवाली में तैनात था कांस्टेबल, रायबरेली के रघुनाथगंज का रहने वाले थे हेड कॉस्टेबल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

➡बस्ती- नगर पंचायत अध्यक्ष रुधौली पर दर्ज हुआ मुकदमा, कोर्ट के आदेश पर धीरसेन निषाद 21 लाख गबन का केस, फर्जी फर्म बनाकर ईंट सप्लाई कराने के आरोप, नगर पंचायत अध्यक्ष पर आकाश वर्मा ने दर्ज कराया केस, रुधौली पुलिस ने धीरसेन, उसके 2 साथियों पर किया केस.

➡मऊ- हत्यारों को फांसी की सजा की उठाई मांग, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के लोगों ने सौंपा ज्ञापन, पूर्व विधायक केदार सिंह के प्रपौत्र की 2 दिन पहले हुई थी हत्या, पुलिस ने आठ हत्यारों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने फांसी की उठाई मांग, मृतक के परिवार वालों को 10 लाख की मुआवजे की उठाई मांग, मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में सौंपा ज्ञापन.

➡कानपुर देहात- कड़ाके की ठंड लगने से एक किसान की हुई मौत, फसल की रखवाली करने खेतों पर गया था किसान, परिजनों को खेतों में पड़ा मिला किसान का शव, रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पाल नगर गांव की घटना.

➡बागपत- गौवध का आरोपी साहिल गिरफ्तार, कई घटनाओं में चल रहा था वांछित, ट्रॉनिका सिटी का रहने वाला है साहिल, कोर्ट के आदेश पर आरोपी को भेजा जेल, बड़ौत कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई.

➡आगरा – आगरा कलेक्ट्रेट में किसानों का धरना प्रदर्शन, इनर रोड, लेंडपार्सल की भूमि अर्जन मुक्त करो- किसान, किसानों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन, किसानों ने लगाए प्रशासन पर गंभीर आरोप.

➡कन्नौज- कन्नौज के फूलमती देवी मंदिर पहुंचे अखिलेश यादव, माता के दर्शन कर रहे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, मंदिर दर्शन के बाद जाएंगे टण्डन निवास, कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे अखिलेश यादव.

➡शामली – शामली जनपद में बड़ा हादसा टला, आधा दर्जन लोगों पर गिरी घर बाउंड्री, सर्दी में आग पर हाथ तापते समय हादसा, हादसे का लाइव वीडियो सीसीटीवी में कैद, कांधला के बिजलीघर रोड का मामला.

➡हापुड़- खेलते समय बोरवेल में गिरा 6 वर्षीय बच्चा, 40 फुट गहरे बोरवेल में बच्चा गिरने से हड़कंप, बोरवेल से बच्चे के रोने की आ रही आवाज, पुलिस ने मौके पर पहुंची, रेस्क्यू जारी, हापुड़ देहात के मोहल्ला फूल गढ़ी की घटना.

➡लखीमपुर- चोरों ने बैंक के ताले काट चोरी का प्रयास किया, मामले की जांच में जुटी पुलिस और बैंककर्मी, पुलिस गश्त की पोल खुलकर सामने आई, हैदराबाद के आर्यवर्त बैंक छत्तीपुर में बैंक का मामला.

➡बरेली- शमशान घाट में अघोरी बाबा का मिला शव, बाबा की गला दबा कर हत्या की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फरीदपुर थाना क्षेत्र के शमशान घाट की घटना.

➡कानपुर देहात- घर में फंदे से लटका मिला व्यक्ति का शव, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना बरौर क्षेत्र के गांव मीनापुर का मामला.

➡उत्तरकाशी- जोशीमठ के बाद उत्तरकाशी में भी लोगों में दहशत, साल 2013 से करीब 35 मकानों में आई है दरारें, सालों से प्रशासन से कर रहे थे विस्थापन की मांग, जोशीमठ की घटना के बाद अब ग्रामीण दहशत में है, भूधंसाव के मद्देनजर उत्तरकाशी के 26 गांव चिन्हित, भटवाड़ी,मस्ताड़ी,बाडिया गांव समेत 26 गांव चिन्हित.

➡रुड़की – किसान की हत्या से मची सनसनी, खेत पर किसान का गोली लगा मिला शव, सूचना पर एसपी देहात मौके पर पहुंचे, भगवानपुर थाना इलाके का मामला.

➡जोशीमठ- जोशीमठ में असुरक्षित भवनों को गिराने की तैयारी, SDRF, पुलिस, दमकल की टीमें मौके पर तैनात है, थोड़ी देर में असुरक्षित भवनों को गिराया जाएगा, सुरक्षा के मद्देनजर सभी इंतजाम पूरे किए गए.