आईटी सिस्टम को-विन 1.0 से को-विन 2.0 में बदले जाने के कारण शनिवार और रविवार (27 और 28 फरवरी 2021) को कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं किए जाएंगे

कोविड टीकाकरण की शुरूआत माननीय प्रधानमंत्री ने 16 जनवरी को की थी। 1 मार्च 2021 को देशव्यापी टीकाकरण अभियान का विस्तार कर इसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के साथ-साथ 45 साल से अधिक उम्र के उन लोगों को शामिल किया जाएगा जो अन्य बीमारियों से ग्रस्त हैं।

को-विन डिजिटल मंच को इस समय को-विन 1.0 से को-विन 2.0 में बदला जा रहा है। इसके मद्देनजर शनिवार और रविवार (27 और 28 फरवरी 2021) को दो दिन तक कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित नहीं किए जाएंगे। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस बारे में पहले ही सूचना दी जा चुकी है।