दोपहर 4.15 बजे की बड़ी ख़बर सिर्फ NewsExpress पर
➡लखनऊ- गणतंत्र दिवस के पहले अलर्ट जारी किया गया, आतंकी हमले की साजिश का अलर्ट जारी हुआ, यूपी,दिल्ली,पंजाब के कई बड़े शहरों में अलर्ट जारी, आईबी ने दिल्ली पुलिस को भी अलर्ट जारी किया, नई दिल्ली में 2 आतंकियों की अरेस्टिंग के बाद अलर्ट, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बरती जा रही विशेष सतर्कता, धार्मिक महत्व के स्थानों पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश, 26 जनवरी के चलते भी सतर्कता बरतने के निर्देश, ATS, एलआईयू समेत सभी एजेंसियां अलर्ट की गईं.
➡लखनऊ- राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना अब होगी ऑनलाइन, 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी नई व्यवस्था, घपले रोकने के लिए समाज कल्याण विभाग की कवायद, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र का मिलान किया जाएगा, केंद्र सरकार के CRS पोर्टल से किया जाएगा मिलान, इस योजना का सालाना बजट 500 करोड़ रुपए का है.
➡लखनऊ- बिल में गड़बड़ी पर NHM ने होटलों का भुगतान रोका, कोविड काल में डॉक्टरों को किया गया था क्वारंटीन, KGMU, लोहिया, PGI के डॉक्टर किए गए थे क्वारंटीन, होटल प्रबंधन ने बिल स्वास्थ्य विभाग को भेजा था, एनएचएम निदेशक ने बिल भुगतान पर आपत्ति लगाई, होटल प्रबंधन का करीब 50 लाख का भुगतान रोका गया, बिल में डॉक्टरों के चेक इन,चेक आउट का समय नहीं.
➡लखनऊ – लोहिया संस्थान के प्रोफेसर से 12 लाख की ठगी , डॉक्टर अंशुमान पांडे से जमीन दिलाने के नाम ठगी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के डॉ अंशुमान पांडे से ठगी, गोल्फ हैबिटेंट अंसल में जमीन दिलाने के नाम ठगी, 40 लाख खाते में भेजे लेकिन जमीन मिली ही नहीं, काफी प्रयास के बाद 28 लाख ठग ने वापस किए हैं, पीड़ित ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज कराया.
➡लखनऊ- राजधानी में जल्द शुरू होंगे 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, डॉक्टरों के वॉक इन इंटरव्यू के नतीजे इसी हफ्ते होंगे जारी, चयनित MBBS डॉक्टरों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तैनाती, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए 90% जगह की गई चिन्हित, बड़े अस्पतालों में मरीजों का लोड होगा कम.
➡लखनऊ- यूपी सरकार कराएगी व्यावसायिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले 4 से 5 फरवरी को प्रतियोगिता, IGP में GIS-23 हैडलाइनर बिजनेस क्विज का होगा आयोजन, प्रतियोगिता में कुल 4 लाख रुपए के रखे गए हैं पुरस्कार.
➡लखनऊ- निजी नर्सिंग कॉलेजों पर निरंतर कसा जा रहा शिकंजा, किस अस्पतालों में छात्र प्रशिक्षण ले रहे ये बताना होगा, प्रशिक्षण की पूरी जानकारी देने का आज आखिरी दिन है, उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी ने जारी किया आदेश.
➡रायबरेली- सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत का मामला, मृतकों के परिजनो को सौंपी गई सहायता राशि, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सहायता राशि दी, अखिलेश के निर्देश पर मृतकों के परिजनों को सहायता राशि, मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि, घायलों के परिजनों को 20-20 हजार रुपये की सहायता राशि, अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों से की थी मुलाकात, गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र में हुआ था दर्दनाक हादसा.
➡लखीमपुर- घने कोहरे के चलते 2 गाड़ियों में हुई टक्कर, थाना प्रभारी की गाड़ी से महिला की मौत हुई, संपूर्णानगर SHO हनुमंत तिवारी भी हादसे में घायल, महिला की मौत, कार सवार 2 लड़कियां घायल, घायलों को पलिया सीएचसी में भर्ती कराया गया, पलिया के मझगईं के पास हुआ सड़क हादसा.
➡एटा – एटा में अज्ञात बदमाशों ने लूटा ई-रिक्शा, चालक को जहर खुरानी का शिकार बनाया, चालक को बेहोशी की हालत में फेंककर फरार, बेहोशी की हालत में मानपुर कॉलोनी के पास फेंका, युवक को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, मानपुर कॉलोनी के पास मिला ई-रिक्शा चालक.
➡अमरोहा – बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे शिक्षक, सुबह 10.00 बजे तक स्कूल में लटका रहा ताला, स्कूल के बाहर शिक्षकों का इंतजार कर रहे बच्चे, उच्च प्राथमिक विद्यालय में मनमर्जी से पहुंच रहे शिक्षक, सदर तहसील के पास उच्च प्राथमिक विद्यालय का मामला.
➡लखीमपुर- जिला सहकारी बैंक में चोरी की वारदात, बैंक की ग्रिल काटकर अंदर घुसे चोर, बैंक में करेंसी चेस्ट को भी तोड़ा गया, चेस्ट से पैसा लेकर चोर फरार हुए, मौके पर बैंक कर्मियों पुलिस ने जांच शुरू की, सदर कोतवाली के राजापुर मंडी समिति में है बैंक.
➡शाहजहांपुर- पुलिस ने 3 अंतर्जनपदीय ठगों को गिरफ्तार किया, ठगों के पास से 13 लग्जरी कार बरामद की गई, कार मालिक को झांसा देकर किराए पर लेते थे कार, नकली कागजात बनाकर कर देते थे कारों को बिक्री, शाहजहांपुर के थाना बण्डा पुलिस को मिली कामयाबी.
➡आगरा – आगरा में लक्ष्मीपुरा हत्याकांड का मामला, सोनू की हत्या के पहले जमकर हुई थी मारपीट, जुए और नशेबाजी को लेकर हुई थी मारपीट, हत्याकांड के पहले की वीडियो आई सामने, सोनू की पीट-पीटकर हत्या की गई है, 4 नामजद, 5 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र का मामला.
➡प्रतापगढ़ – CHC कुंडा में मरीज की मौत के बाद हुआ हंगामा, परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का लगाया आरोप, परिजनों ने अस्पताल में वॉर्ड ब्वॉय को जमकर पीटा, दबंगों के तांडव से अस्पताल में मची अफरा तफरी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक को पकड़ा, अस्पताल में मारपीट की वारदात सीसीटीवी में कैद, कुंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला.
➡गाजियाबाद- आरडीसी के ताशा रेस्टोरेंट में पुलिस की छापेमारी , बिना लाइसेंस के चलाया जा रहा था बार , आबकारी विभाग की सरपरस्ती में चल रहा था बार, छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग के अफ़सर भी पहुंचे, भाजपा युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष संयम कोहली का है रेस्टोरेंट, कविनगर पुलिस की रेड में खुलासा हुआ.
➡रायबरेली- खनन माफियाओं की दबंगई आयी सामने, नहर पाटकर जबरन अवैध खनन जारी है, ग्रामीणों को लामबंद होते देख भागे खनन माफिया, गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण में लगे ठेकेदारों द्वारा अवैध खनन, किसानों की जमीनों से जबरन मिट्टी खोद रहे खनन माफिया, डलमऊ तहसील क्षेत्र के थुलरई गांव का मामला.
➡अलीगढ़ – अलीगढ़ में आग तापने के दौरान दर्दनाक हादसा, आग की चपेट में आने से किसान की जलकर मौत, खेत पर फसल की रखवाली कर रहे किसान की मौत, आग जलाकर फसल की रखवाली कर रहा था किसान, अकराबाद थाना इलाके के नगला रिसालदार की घटना.
➡गाजियाबाद- नशे में धुत अधिवक्ता ने कई राउंड फायरिंग की, फायरिंग में अधिवक्ता की मां के हाथ में लगी गोली, खुद कनपटी पर पिस्टल लगा आत्महत्या की कोशिश, पिता की तरफ से हत्या की कोशिश का केस दर्ज, नोएडा में प्रैक्टिस करता है अधिवक्ता अमित डागर, पुलिस ने असलहा जब्त किया,लाइसेंस होगा निरस्त.
➡हमीरपुर- हमीरपुर में RTO विभाग में भ्रष्टाचार का खेल, दलालों के माध्यम से हो रहे हैं पब्लिक के काम, दलालों के मुखिया संदीप निषाद को खुला संरक्षण, संदीप निषाद करता है ट्रकों से RTO की मंथली एंट्री, एक ट्रक से RTO एंट्री के नाम वसूले जाते हैं 5000, अफसरों की लोकेशन लेकर ट्रक निकालता है संदीप, नॉन रॉयल्टी मौरंग भरे ट्रक निकालता है संदीप निषाद.
➡बदायूं- नवीन परती की 10 बीघा जमीन कराई गई खाली, गांव के कुछ दबंग लोग कब्जा कर खेती कर रहे थे, तहसील प्रशासन ने जमीन खाली कराई, एसडीएम ने बताया इस जगह पर बनेगी गौशाला, बिल्सी तहसील क्षेत्र के सूरजपुर गांव का मामला.
➡मेरठ- 1 करोड़ की बिजली चोरी में SDO निलंबित, मुजफ्फरनगर की दाना फैक्ट्री में पकड़ी थी चोरी, 2 जेई समेत 4 कर्मी पहले हो चुके हैं सस्पेंड, एमडी ने SDO प्रणव कुमार पर की कार्रवाई, मुजफ्फरनगर की स्नेहा ट्रेडर्स फैक्ट्री में बिजली चोरी.
➡श्रावस्ती- श्रावस्ती में स्वास्थ्य विभाग का बड़ा खेल, लाखों रुपए की दवाओं को नाले में फेंका, कोविड किट और HIV किट नाले में फेंकी, सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट और टेस्टिंग किट बिखरे मिले, जनपद के ड्रग वेयर सेंटर के पास का मामला.
➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, युवक को घर से बुलाकर ले गए थे 2 युवक, मृतक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुड़िया गढ़ी का मामला.
➡गाजियाबाद- एक युवक को मारी गई गोली, युवक के साथी ने ही युवक को मारी गोली, आपसी विवाद में युवक को मारी गई गोली, युवक की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर, गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे की घटना.
➡वाराणसी – साड़ी कारोबारी महमूद आलम का अपहरण, पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की, 8 लाख फिरौती के लिए आया था कॉल, BHU विश्वनाथ मंदिर से लापता हुए थे महमूद.
➡फिरोजाबाद- फिरोजाबाद में सड़क किनारे खड़ा ट्रक हुआ चोरी, ट्रांसपोर्ट के बाहर खड़ा ट्रक चोरी होने से हड़कंप, घटना के बाद पुलिस CCTV फुटेज खंगालने में जुटी, थाना उत्तर क्षेत्र के बंबा चौराहे के पास की घटना.
➡देहरादून- जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का मामला, जमीनों व भवनों का मुआवजा तय कर रिपोर्ट भेजी, संबंधित विभागों द्वारा रिपोर्ट शासन को भेजी गई, नाईट लैंडिंग सिस्टम के लिए भूमि का अधिग्रहण, यहां कुल 6.75 एकड़ भूमि अधिग्रहण की जानी है.
➡देहरादून- उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी खबर, स्टाफ नर्स भर्ती का आवेदन शुल्क वापस होगा, भर्ती के लिए दिया आवेदन शुल्क वापस होगा, शुल्क वापसी के लिए 15 फरवरी तक आवेदन, http://ubtersn.in वेबसाइट पर आवेदन करना होगा.
➡चमोली- नेशनल जियोफिजिकल इंस्टिट्यूट की टीम जोशीमठ पहुंची, हैदराबाद से आई टीम जमीनों को नापने का काम करेगी, विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को रिपोर्ट देगी टीम, जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव के कारणों की हो रही जांच, जोशीमठ और उसके आसपास के इलाकों का निरीक्षण.
➡दिल्ली- रिमोट वोटिंग मशीन को लेकर चुनाव आयोग की बैठक, RVM को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक चल रही, RVM को लेकर चुनाव आयोग में नेताओं के सामने डेमो, सपा,RJD, कांग्रेस समेत कई दलों के नेता बैठक में मौजूद, RVM को लेकर आपत्तियों का जवाब भी देगा चुनाव आयोग.
➡दिल्ली- गणतंत्र दिवस पर आतंक का साया, दिल्ली से लेकर पंजाब तक अलर्ट जारी, ISIS और अल-कायदा की साजिश का खुलासा, आतंक के लिए दाऊद इब्राहिम के गुर्गों की मदद- सूत्र, भारत में होने वाले G-20 समिट पर ISIS की नजर.
➡दिल्ली- विराट कोहली और धोनी की बच्चियों पर अभद्र टिप्पणी मामला, बच्चियों पर हुई अभद्र टिप्पणी के मामले में FIR हुई दर्ज, पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच, ट्विटर को एकाउंट्स की जानकारी के लिए नोटिस जारी.
➡दिल्ली- अग्निवीरों को पहले बैच को संबोधित करेंगे पीएम , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों को संबोधित करेंगे, तैनाती से पहले PM मोदी करेंगे अग्निवीरों से संवाद, अग्निवीरों से वर्चुअली संवाद करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी.