NewsExpress पर दोपहर 5 बजे की बड़ी खबरें

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘काऊ मिल्क प्लांट’ का बजट नहीं दे पा रही सरकार- अखिलेश, बीजेपी सरकार अरबों के निवेश का दावा करती है- अखिलेश, डेयरी संचालक,पशुपालकों का लाखों का भुगतान अटका- अखिलेश, कौन ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ दावे को सच मानेगा- अखिलेश, सरकार अपना लगाया प्लांट ही नहीं चला पा रही- अखिलेश.

➡लखनऊ – कोहरे के चलते विमानों,ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाया, सऊदी एयरलाइन की जेद्दा-लखनऊ उड़ान निरस्त , रियाद से आने वाली उड़ान भी तीन घंटे लेट हुई, इसी तरह बंगलूरू से आने वाली उड़ान सवा 2 घंटे लेट, गो-एयर की मुंबई से आने वाली फ्लाइट सवा 2 घंटे लेट, चंडीगढ़ और गुवाहाटी जाने वाली फ्लाइटें भी लेट हुईं.

➡लखनऊ- KGMU में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर फंसा आरक्षण का पेच,आर्थिक रूप से कमजोर कोटे में ज्यादा पद देने का आरोप,राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने मामले का लिया संज्ञान,आयोग ने KGMU कुलसचिव को 18 जनवरी को किया तलब,KGMU ने 200 पदों पर भर्ती के लिए निकाला था विज्ञापन.

➡लखनऊ – निजी कंपनी में सरकार का नाम जोड़कर ठगी ,जमा कराए असली दस्तावेज नहीं दिया नियुक्ति पत्र ,आशियाना थाने में अभ्यर्थियों का जमकर हंगामा,कृषि विकास संस्थान नाम की वेबसाइट पर ठगी,2 हजार से अधिक नियुक्तियों का विज्ञापन निकाला,यूपी समेत अलग-अलग प्रदेशों के लोगों ने आवेदन किया था.

➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की होगी बहार,भारत-न्यूजीलैंड टी-20 के बाद आएगी आईपीएल की बारी,फरवरी में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाड़ी शहर में जमाएंगे डेरा,मार्च में होने वाले आईपीएल मैच इकाना स्टेडियम में होंगे,अक्टूबर और नवंबर में वनडे विश्वकप के 2-3 मैच भी होंगे.

➡लखनऊ- नगर निगम ने ईकोग्रीन कंपनी से अनुबंध खत्म किया, कूड़ा प्रबंधन में फेल कंपनी ईकोग्रीन का अनुबंध निरस्त, ईकोग्रीन कंपनी ने शहर की सफाई व्यवस्था को चौपट की, कंपनी की लापरवाही से 25 लाख मैट्रिक टन कूड़ा जमा , डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में कंपनी ने किया फर्जीवाड़ा.

➡लखनऊ- पुस्तक प्रेमियों के लिए पुस्तक मेला का आयोजन,यूपी मेट्रो की तरफ से मेले का किया जा रहा आयोजन,हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर एक माह लगेगा पुस्तक मेला,पुस्तक मेले को 16 फरवरी तक किया जाएगा आयोजित,द बुकलैंड बुक फेयर 2023 के नाम से मेले का आयोजन.

➡लखनऊ- बिहार सरकार में मंत्री आलोक मेहता का बयान,आलोक कुमार मेहता ने बीजेपी पर साधा निशाना ,BJP को आलोक मेहता ने इवेंट वाली पार्टी बताया,GIS-2023 सिर्फ टीवी पर प्रचार में दिख रहा- आलोक,इस सरकार में किसी को रोजगार नहीं मिला- आशोक

➡लखनऊ- 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस समारोह ,मुंबई में आयोजित होगा यूपी प्रदेश दिवस समारोह,CM के सलाहकार अवनीश अवस्थी सम्मानित किए जाएंगे,मनोज मुंतशिर,सांसद निरहुआ सम्मानित किए जाएंगे,हिन्दी फ़िल्मों के गीतकार है मनोज मुंतशिर.

➡लखनऊ- नगर निगम की गाड़ियों से नहीं रुक रहा तेल चोरी,वाहन चालकों को वीटीएस सिस्टम का भी खौफ नहीं ,दिन में 2 बार डीजल चोरी कर रहे वाहन चालक,2 महीने पहले 20 कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई थी,ड्राइवरों पर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी हो रही.

➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ के डीएम का नया आदेश,स्कूल वैन ड्राइवरों को लेकर नया आदेश जारी,1 बार एक्सीडेंट कर चुके ड्राइवर बर्खास्त किए जाए ,स्कूल के वैन चालकों को स्किल ट्रेनिंग कराने के निर्देश ,जिला विद्यालय निरीक्षक को निरीक्षण करने के निर्देश.

➡लखनऊ – कैसरबाग कोतवाली से स्कॉर्पियो उठा ले जाने का मामला, कार्रवाई न होने पर लखनऊ बार एसोसिएशन में नाराजगी, घटना के 6 दिन बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई, घटना के विरोध में आज अधिवक्ता अदालती कार्य नहीं करेंगे.

➡लखनऊ – दुबई से अमौसी पहुंचे 10 यात्रियों को नहीं मिला लगेज , दुबई से रविवार की रात अमौसी पहुंची इंडिगो की फ्लाइट, दुबई से आए करीब दस यात्रियों का लगेज ही नहीं मिला, यात्रियों का गुस्सा फूटा और एयरलाइंस स्टाफ से कहासुनी.

➡लखनऊ- पिछड़े वर्ग के 23 लाख छात्र-छात्राओं को मिलेगा वजीफा, मंत्री नरेंद्र कश्यप ने अफसरों को दिए निर्देश, कक्षा 9 व 10 के छात्रों को 2250 रुपए वजीफा देती है सरकार, केंद्र सरकार ने अब यह राशि बढ़ाकर 4000 रुपए कर दी है.

➡लखनऊ- आलम नगर रेलवे स्टेशन जल्द बनेगा सेटेलाइट स्टेशन,सेटेलाइट स्टेशन बनाने का काम अंतिम दौर में चल रहा,प्लेटफार्मों व नई लाइनों, ट्रेनों की संख्या बढ़ाने में राहत,सेटेलाइट स्टेशन पर कुल 96 करोड़ रुपए खर्च किया गया.

➡लखनऊ- BSP के प्रदेश अध्यक्ष का लखनऊ मंडल स्तर पर स्वागत, कल विश्वनाथ पाल का लखनऊ मंडल स्तर पर स्वागत, विश्वनाथ पाल जनसभा और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, मंडल और जिले के कार्यकर्ता उनका जोरदार स्वागत करेंगे.

➡लखनऊ- लखनऊ में स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा, कर्मियों को प्रशिक्षित करेगा किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज , पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा, केजीएमयू में विशिष्ट प्रशिक्षण केन्द्र खोला जाएगा , CHC केंद्रों पर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी भी रहेंगे, नेशनल स्वास्थ्य मिशन की ओर से आया है पत्र, अस्पतालों में प्रशिक्षित स्टाफ को भी बढ़ाया जाएगा.

➡लखनऊ- सरकारी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड सुविधा बेपटरी, स्वास्थ्य महानिदेशक ने अधीक्षकों से रिपोर्ट तलब की, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में 695 अल्ट्रासाउंड मशीनें, कहीं रेडियोलॉजिस्ट नहीं तो कहीं अल्ट्रासाउंड मशीन खराब, कई जिलों में महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा नहीं, एक रेडियोलॉजिस्ट को 2 से 3 सीएचसी की जिम्मेदारी.

➡लखनऊ- यूपी सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप का बयान, ‘छात्रवृत्ति की राशि तत्काल जारी करने के निर्देश दिए’, BJP की योजनाओं का लाभ लोगों को मिला – कश्यप, समाजवादी पार्टी को विकास पसंद नहीं है – कश्यप, दिव्यांगों को सुविधा हमारी पहली प्राथमिकता- कश्यप.

➡लखनऊ- सुबह-सुबह बिजली विभाग की छापेमारी, चेकिंग में कई लोग कटिया से चलाते मिले बिजली, बिजली चोरी करने वालों पर की जाएगी जुर्माना कार्रवाई, बरौरा, हुसैन बारी, मरी माता मंदिर इलाके में अभियान.

➡लखनऊ- लखनऊ को फ्यूचर्स टेनिस चैंपियनशिप की मेजबानी, 17 से 26 मार्च तक इकाना स्पोर्ट्स सिटी में आयोजन, 25000 अमेरिकी डॉलर होगी इनाम राशि, राजधानी लखनऊ बन रहा स्पोर्ट्स हब.

➡लखनऊ- संदिग्ध हालत में युवक घर से लापता, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका, पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया, निगोहां थाना क्षेत्र के मस्तीपुर का मामला.

➡लखनऊ – रेलवे ट्रैक किनारे मिला किशोर का शव,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,सरोजनी नगर निवासी अक्षत का मिला शव,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

➡ग़ाज़ियाबाद- ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले वकील का वीडियो,नशे की हालत में वकील ने ताबड़तोड़ फायरिंग की ,फायरिंग करने वाले वकील का वीडियो आया सामने,फायरिंग में मां के हाथ मे गोली लगने के बाद पहुंची पुलिस,गोली मारने की धमकी देकर दूसरी मंजिल पर खड़ा था वकील ,आरोपी को पुलिस ने हत्या की कोशिश में गिरफ्तार कर लिया,घंटों मशक्कत के बाद समझाकर वकील को नीचे उतारा था,ग़ाज़ियाबाद के कविनगर के चिरंजीव विहार की घटना.

➡लखीमपुर- लखीमपुर में बैंक में 32 लाख कैश चोरी का मामला, लॉकर काटकर 32 लाख नगदी लेकर चोर फरार हुए, पुलिस बाहरी गैंग होने का अंदेशा जता रही है, CCTV से चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही, लॉकर में सिर्फ एक 500 की नोट 25 रुपये के सिक्के छोड़े थे, सदर पुलिस और क्राइम ब्रांच बड़ी चोरी के खुलासे में जुटी, सदर के राजापुर मंडी समिति में स्थित है डीसीबी बैंक.

➡बस्ती – 300 सड़कों के मामले में 2 अभियंता पर लटकी तलवार,जांच में दोष सिद्ध होने पर दोनों बर्खास्त हो सकते हैं,सहायक अभियंता विनय और अरविंद के खिलाफ जांच,दोषी एक्सईएन को पहले किया जा चुका है बर्खास्त
43.95 करोड़ के धन का हुआ था घोटाला,वर्तमान में दोनों अभियंता PWD मुख्यालय में हैं,स्थानीय विधायक ने मुख्यमंत्री से की थी शिकायत.

➡सुल्तानपुर- दारोगा,2 सिपाहियों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज, बीती रात धन उगाही के चक्कर में ट्रैक्टर खदेड़ने का आरोप, अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर पर बैठे युवक की मौत, युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया था जमकर हंगामा, एसपी के हस्तक्षेप पर दारोगा और 2 सिपाहियों पर केस दर्ज, सुल्तानपुर के कादीपुर कोतवाली के कस्बे का मामला.

➡बरेली- भगवत सरन गंगवार पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, भगवत सरन गंगवार की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज, गंगवार समेत 10 लोगों की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज, 2017 में जानलेवा हमला मामले में अग्रिम जमानत अर्जी खारिज, एमपी-एमएलए कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत अर्जी, बरेली में हाफिजगंज थाना क्षेत्र का था मामला.

➡बागपत- ईंट भट्ठा पर 6 परिवारों को बंधक बनाने का मामला, पुलिस ने संभल के परिवारों को कराया बंधन मुक्त, 6 मजदूर परिवार के 22 लोगों को कराया बंधन मुक्त, खेकड़ा तहसीलदार,लेबर इंस्पेक्टर ने कराया बंधन मुक्त, मजदूरों ने मालिक पर लगाया मजदूरी न देने का आरोप, खेकड़ा क्षेत्र के सिंगौलीतगा गांव के ईंट भट्टे का मामला.

➡आगरा – रुपए देने से मना करने पर ट्रक चालक को पीटा ,पुलिसकर्मी बन ट्रक चालकों से रुपये वसूली का प्रयास,रुपये वसूलने का ट्रक चालक ने लगाया आरोप ,3 बाइक सवारों ने ट्रक चालक को जमकर पीटा ,मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद,थाना ताजगंज क्षेत्र के रोहता नहर मार्ग का मामला.

➡मेरठ – गैंगस्टर मीट माफिया याकूब के खिलाफ कार्रवाई,हाजी याकूब कुरैशी को सोनभद्र जेल भेजा गया ,याकूब के बेटे इमरान को सिद्धार्थनगर जेल भेजा गया,याकूब का छोटा बेटा फिरोज बलरामपुर जेल भेजा गया,मेरठ जेल में बढ़ गया था मुलाकातियों का मेला,सुरक्षा व्यवस्था के चलते गैर जिलों में शिफ्ट हुए गैंगस्टर.

➡गोंडा – गोंडा में युवक की हत्या से सनसनी, घर से बुलाकर युवक की हत्या की गई, हत्या कर शव को तालाब किनारे फेंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, युवक के सिर और शरीर पर चोट के निशान, गला दबाकर हत्या की जताई जा रही आशंका, कोतवाली देहात के मछली तालाब की पूरी घटना.

➡बरेली- पत्नी की हत्या के दोषी पति को आजीवन कारावास सजा, केरोसिन छिड़ककर लगाई थी आग,पत्नी की हुई थी मौत, 14 अक्टूबर 2019 की घटना,ADJ उत्कर्ष यादव ने सुनाई सजा, अदालत ने आरोपी पर 14 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया, बरेली में बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र का था मामला.

➡अयोध्या- तपस्वी छावनी मंदिर पर जमकर चला ईंट-पत्थर, मंदिर में रहने वाले वेदपाठी बालक का फटा सिर, घायल को श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया, पुलिस ने मौके से 2 युवकों को हिरासत में लिया, तपस्वी छावनी मंदिर पर चल रहा स्वामित्व विवाद.

➡बांदा- फांसी के फंदे से लटकता मिला महिला का शव, बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पति-पत्नी में हुआ था किसी बात को लेकर विवाद, बिसंडा थाना अंतर्गत अजीतपारा गांव का मामला.

➡संभल- सामुदायिक शौचालय बनाने में भ्रष्टाचार, कार्य अधूरा फिर भी निकली पूरी रकम, ग्राम प्रधान,ग्राम पंचायत सचिव ने मचाई लूट, ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान को नोटिस जारी, जुनावई बिकास खंड के गांव चिरबारी का मामला.

➡हापुड़ – हापुड़ में किशोरी के साथ छेड़छाड़ की घटना, छेड़छाड़ का विरोध करने पर किशोरी को पीटा, आरोपी ने पीड़ित परिवार को दी मारने की धमकी, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र का मामला.

➡मथुरा – पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, घायल बदमाश को पुलिस ने अरेस्ट किया, लूट के मामले में फरार चल रहा था बदमाश, थाना राया और थाना सुरीर पुलिस की कार्रवाई, 1 तमंचा, दो खोखा कारतूस 12 हजार रुपए बरामद.

➡गाजियाबाद- बीजेपी पार्षद के जन्मदिन पर हवाई फायरिंग, बर्थडे सेलिब्रेशन को हिमांशु चौधरी ने फेसबुक लाइव किया, बर्थडे सेलिब्रेशन के लाइव वीडियो में हवाई फायरिंग, लिंक रोड के साहिबाबाद गांव से पार्षद है हिमांशु चौधरी.

➡मेरठ – गैंगस्टर मीट माफिया याकूब के खिलाफ कार्रवाई, हाजी याकूब कुरैशी को सोनभद्र जेल भेजा गया , याकूब के बेटे इमरान को सिद्धार्थनगर जेल भेजा गया, याकूब का छोटा बेटा फिरोज बलरामपुर जेल भेजा गया, मेरठ जेल में बढ़ गया था मुलाकातियों का मेला, सुरक्षा व्यवस्था के चलते गैर जिलों में शिफ्ट हुए गैंगस्टर.

➡हमीरपुर- शराब के लिए पैसे न देने पर ट्रिपल मर्डर, भाई ने बहन और 2 भांजियों की हत्या की थी, 11 जनवरी को हुई घटना का पुलिस ने खुलासा किया, हत्या के बाद मकान में आग लगाकर भागा था भाई, स्थानीय लोगों ने मान लिया था,आग से हुई मौत, पुलिस ने छानबीन कर हत्याकांड का राज खोला, सील-भट्टे से कूचकर तीनों की निर्मम हत्या की थी, कुरारा थाना क्षेत्र के जल्ला में हुई थी तीनों हत्याएं.

➡बाराबंकी- दो पक्षों में जमकर चले पत्थर और डंडे, रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्ष के कई लोग गंभीर रूप से हुए घायल, घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया, दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज की, ज़ैदपुर थाना क्षेत्र के भिटौरा लखन गांव का मामला.

➡अलीगढ़ – दो समुदाय के बीच मारपीट,पथराव का मामला , घायल पक्ष की ओर से दी गई दो तहरीर, पुलिस ने 4 युवकों को हिरासत में लिया, मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद , ड्रोन कैमरों से इलाके पर रखी जा रही नजर, सासनी गेट थाना के सराय सुल्तानी का मामला.

➡बरेली- छेड़छाड़ करने पर युवक की जमकर पिटाई, लाठी-डंडों से पिटाई कर युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में युवक अस्पताल में भर्ती , नाबालिग लड़की को जबरन ले गया था अपने घर, बरेली आंवला थाना क्षेत्र के ताडगंज की घटना .

➡सहारनपुर- एसडीएम बेहट दीपक कुमार की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन क्षेत्र में एसडीएम ने की छापेमारी, अवैध खनन में लगे 12 ट्रकों को पकड़ा गया, बिना रॉयल्टी ओवरलोड ट्रक निकाले जा रहे थे, सभी ट्रक चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गए, SDM की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप, सभी 12 ट्रकों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.

➡आगरा – महाराष्ट्र से आए शिवसेना के कार्यकर्ता पहुंचे आगरा, कार्यकर्ता और सिक्योरिटी के बीच हुई नोकझोंक, कार्यकर्ता झंडा लेकर प्रवेश करने का कर रहे थे प्रयास, सिक्योरिटी के मना करने पर जबरन बना रहे थे दबाव, आगरा किला घूमने के बाद दोनों में हुई तीखी नोकझोंक, शिवसेना के 30 से 40 कार्यकर्ता आगरा किला घूमने आए थे.

➡फिरोजाबाद- नाले में शव मिलने से सनसनी, नाले में युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, शव की शिनाख्त व जांच पड़ताल में जुटी थाना पुलिस, फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र में नाले में शव मिला.

➡फर्रुखाबाद – तहसील परिसर में गोवंश को बंद करने का मामला , किसान गोवंश बंद कर तहसील के गेट पर डटे रहे, गोवंशों को पकड़ने की मांग को लेकर डटे किसान, ADM, SDM भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे , SDM ने किसानों को समझाने का प्रयास किया, किसान आश्वासन के बाद भी मांगों को लेकर डटे, अमृतपुर सीओ ने किसानों पर बरसाई लाठियां , फर्रुखाबाद अमृतपुर तहसील क्षेत्र का मामला.

➡अलीगढ़ – इंवेस्टर्स समिट में 12,500 करोड़ से अधिक का निवेश, हेबिटेड सेंटर में आयोजित हो रहा है कार्यक्रम, इंवेस्टर्स समिट में निवेशक,उद्यमी दे रहे प्रस्ताव, कार्यक्रम में 251 निवेशक कर रहे हैं प्रतिभाग, कार्यक्रम में निवेशकों समेत बेसिक शिक्षा मंत्री मौजूद.

➡चन्दौली- इंडियन बैंक के बाहर लाकर धारकों का अनोखा प्रदर्शन, रामनामी ओढ़कर कर रहे भजन कीर्तन, काम प्रभावित, चोरी हुए नकदी और आभूषणों का मुआवजा देने की मांग, इंडियन बैक की शाखा में हुई थी 41 लाकरों में चोरी.

➡रायबरेली- सेना के जवान को थाने में दी गई थर्ड डिग्री, जवान ने पुलिस पर लगाया पिटाई आरोप, पुलिस पर अभद्रता करने का लगाया आरोप, पत्नी के साथ पहुंचा था थाने पीड़ित जवान, दारोगा,दीवान पर मारपीट का लगाया आरोप, पीड़ित सेना का जवान एसपी आफिस पहुंचा, पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार, भदोखर थाना पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप.

➡अमरोहा – हत्यारों की धमकी से परेशान विधवा महिला , घर पर मकान, पशु बेचने का लगाया पोस्टर, 16 दिसंबर को महिला के पति की हुई थी हत्या, 5 लोगों ने महिला के पति की हत्या की थी, पुलिस दो आरोपियों को भेज चुकी है जेल, सीएम से बच्चों की जान बचाने की लगाई गुहार, हसनपुर थाना क्षेत्र के रुखालू गांव का मामला.

➡हरदोई – स्कूटर सवार की ट्रक के नीचे आने से मौत, पिहानी चुंगी से वापस घर जा रहा था युवक, ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हरदोई के डीएम चौराहे के पास हुआ हादसा.

➡नोएडा – दबंग युवकों ने एक युवक की पिटाई की, लात घूंसो से अकेले युवक को जमकर पीटा , थाने से कुछ ही दूरी पर बीच रोड पर पिटाई, फल बेचने वाले गरीब की दबंगों ने की पिटाई, युवक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, फेज़-1 थाना क्षेत्र सेक्टर-9 में हुई पिटाई.

➡अम्बेडकरनगर- घर जा रही महिला कर्मचारी के साथ मारपीट, महिला ने गांव के ही लोगों पर लगाया आरोप, सरकारी रजिस्टर भी फाड़ने का लगाया आरोप, आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर मारपीट का आरोप, पीड़ित महिला ने आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के भाऊपुर का मामला.

➡महोबा – हिंदूवादी नेताओं पर जानलेवा हमले का मामला, अलग-अलग स्थानों पर तैनात किए गए 10 मजिस्ट्रेट, जिले की पुलिस को किया गया हाई अलर्ट मोड पर, हिन्दू नेताओं के घर तैनात की गई पुलिस फोर्स, शहर कोतवाली के पठा तिगैला की घटना.

➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर में RPF जवान के घर चोरी, हजारों की नगदी और जेवरात हुए चोरी, परिवार में बंटवारे को लेकर चल रहा विवाद, पुलिस चोरी की घटना की जांच में जुटी, शाहपुर के रसूलपुर जाटान गांव का मामला.

➡मेरठ – एसएसपी ऑफिस पहुंचे मंत्री दिनेश खटीक, परीक्षितगढ़ गैंगरेप मामले में गिरफ्तारी नहीं, केस के 3 आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, परिवार को लेकर SSP से मिले मंत्री खटीक, केस में एक दिव्यांग आरोपी को भेजा है जेल, थानेदार को लेकर परिवार ने जताई है नाराजगी, परीक्षितगढ़ थानेदार पंकज कुमार पर संरक्षण के आरोप.

➡बिजनौर- भाजपा विधायक के पीए ने DFO से की अभद्रता, DFO बिजनौर ने एसपी,वन सरंक्षक को पत्र लिख , DFO बिजनौर ने पत्र लिखकर इंसाफ की मांग की, पीए नितिन उर्फ़ पाटु ने DFO को बनाया बंधक, BJP विधायक सुशांत सिंह के PA है नितिन उर्फ़ पाटु , निर्माणधीन मकान को लेकर DFO से भिड़े नितिन, थाना रेहड़ के केहरीपुर इलाके का मामला.

➡अलीगढ़ – क्रिकेट के विवाद में दो समुदाय के युवकों में मारपीट, विशेष समुदाय के युवकों ने कई युवकों पर झोंका फायर, युवकों पर फायर झोंककर मौके से सभी फरार हो गए, गोली लगने से 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं, महिलाओं ने 1 आरोपी को पकड़ा, तमंचा पुलिस को सौंपा, महिलाओं से छूटकर आरोपी हुआ फरार, हरदुआगंज थाना इलाके के गाँव ऊंटगिरी की घटना.

➡कुशीनगर- खड्डा नगर पंचायत में गंदगी का अंबार, नगर पंचायत में टूटी नालियों की भरमार , नगर पंचायत निवासी गंदगी से परेशान, शिकायत के बाद भी गंदगी का अंबार, खुली और चोक नालियों की वजह से गंदगी.

➡रायबरेली- महिला पुलिस कर्मियों ने निकाली बाइक रैली, बाइक रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक, एएसपी विश्वजीत ने बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी, सड़क सुरक्षा माह के तहत निकाली गई बाइक रैली.

➡बांदा- तेज रफ्तार ट्रक ने किसान को मारी टक्कर, हादसे में किसान की मौके पर दर्दनाक मौत, बैलगाड़ी से घर से खेत जा रहा था किसान, पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया, गिरवां थाना अंतर्गत हुसैनपुर गांव की घटना .

➡कन्नौज – गंगा में अवैध खनन पर पुलिस का छापा, छापे में बालू लदे ट्रैक्टर,जेसीबी की जब्त, पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार, कुसुमखोर में हो रहा था अवैध बालू खनन, कुसुमखोर चौकी पुलिस ने कार्रवाई की.

➡शामली – सड़क हादसे में छात्र की दर्दनाक मौत, कॉलेज जा रहे 11वीं के छात्र की मौत, अनियंत्रित कंटेनर ने छात्र को कुचला, शामली कोतवाली के बुढ़ाना रोड की घटना.

➡बरेली- 2 छात्रों के गुट में हुए विवाद में फायरिंग,थार जीप से छात्रों को कुचलने की भी कोशिश,छात्रों की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज ,बारादरी थाना क्षेत्र के रुहेलखंड यूनिवर्सिटी का मामला.

➡मेरठ – पत्नी ने दारोगा पति पर दर्ज कराया केस, आगरा में तैनात दारोगा पर 307 का केस, 2012 में शादी के बाद से कई बार की पिटाई, 22 नवम्बर 2022 को जानलेवा हमला किया, मेरठ के जानी थाने में दारोगा पर केस दर्ज.

➡प्रतापगढ़- गूगल पे पर रिश्वत लेने वाले 3 सिपाही लाइन हाजिर, एसपी सतपाल अंतिल ने सिपाहियों पर कार्रवाई की, लाइसेंस न होने पर बाइक सवार से रिश्वत ली थी, पृथ्वीगंज चौकी पर चेकिंग के दौरान 700 रुपए लिए.

➡एटा – संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, ससुरालीजन शव को घर में छोड़कर फरार, सकीट के मुबारिकपुर निबरुआ की घटना.

➡लखीमपुर- रिहायशी इलाके के करीब पहुंचा बाघ,बाघ की सूचना से इलाके में हड़कंप,बाघ की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई,पलिया इलाके के नजदीक पहुंचा बाघ.

➡देहरादून- जिलाधिकारी सोनिका ने लगाया जनता दरबार,सुबह-सुबह कार्यालय में सुनी लोगों की समस्याएं,लोगों की समस्या सुनकर तत्काल निस्तारण किया,जिलाधिकारी के जनता दरबार में 86 शिकायतें आईं.

➡देहरादून- GST भरने के लिए व्यापारियों के लिए प्रोत्साहन योजना,वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने योजना की शुरुआत की,बिल लाओ, इनाम पाओ योजना का द्वितीय मासिक लकी ड्रा,1500 विजेताओं को इनाम में स्मार्ट फोन, वॉच दिए गए,इस योजना के तहत 10 करोड़ रुपए के इनाम दिए जाएंगे.

➡देहरादून- विधानसभा के पूर्व सचिव के खिलाफ विजिलेंस जांच,मुकेश सिंघल के खिलाफ विजिलेंस जांच की अनुमति,पूर्व विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल की विजिलेंस जांच,भ्रष्टाचार के मामले में मुकेश सिंघल की विजिलेंस जांच,32 पदों पर भर्ती के लिए विवादित फर्म का चयन किया था.

➡हल्द्वानी- भर्ती घोटाले,पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस का मौन उपवास, बुद्ध पार्क में किया जा रहा मौन उपवास कार्यक्रम, यशपाल आर्य और विधायक सुमित हृदयेश का मौन उपवास, सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता और परीक्षा अभ्यर्थी भी मौजूद.

➡देहरादून- जोशीमठ में 19 जनवरी से हो सकती है बारिश,बर्फबारी, 19 से 24 जनवरी को बदल सकता है मौसम का मिजाज, जोशीमठ में राहत बचाव कार्यों में आ सकती हैं मुश्किलें, अगले 24 घंटे हरिद्वार, उधमसिंह नगर में घना कोहरा.

➡देहरादून – राज्य महिला आयोग का सेमिनार, पुलिस लाइन में हुआ सेमिनार का आयोजन, महिला थानों की कार्यकुशलता के संबंध में सेमिनार, महिला सशक्तिकरण तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई, विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने भी शिरकत की , डीजीपी अशोक कुमार भी रहे सेमिनार में शामिल.

➡दिल्ली- बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी, आज पहले सत्र में सामाजिक,आर्थिक संकल्प पत्र पारित , केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान, पीएम के नेतृत्व में लगातार विकास का प्रयास- धर्मेंद्र, कोरोना में हमने स्वदेशी टीका बनाया- धर्मेंद्र प्रधान, हम यूके को छोड़कर विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था- धर्मेंद्र, देश में GST कलेक्शन बढ़ा है- धर्मेंद्र प्रधान, 22.6% टैक्स कलेक्शन पिछले वर्षों की तुलना में बढ़ा, क्रूज टूरिज्म को बढ़ावा दिया गया है – धर्मेंद्र प्रधान.

➡दिल्ली- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, ताजमहल से 10 KM दूर AAI नया टर्मिनल बना सकेगा, AAI को इस टर्मिनल से नई फ्लाइट की इजाजत भी होगी , कोर्ट ने अपने आदेश में अतिरिक्त उड़ान की इजाजत दी, अथॉरिटी को जरूरी पर्यावरण शर्तों को पूरा करना होगा

➡कोलकाता- GIS-2023 के लिए कोलकाता में टीम योगी, यूपी में निवेश के लिए निवेशकों से बातचीत, मंत्री नंदी के नेतृत्व में निवेशकों से बातचीत, यूपी में निवेश के लिए कोलकाता में रोड-शो, तमाम बड़े उद्योगपति बैठक में शामिल हुए.