NewsExpress पर शाम 6 बजे की बड़ी खबरें
➡लखनऊ- उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी EXCLUSIVE, भारत समाचार पर उत्तराखंड के CM पुष्कर धामी, पहाड़ पर महिलाओं को जीवन संघर्ष भरा- सीएम धामी, आरक्षण मिलने से महिलाएं अन्य क्षेत्रों में जाएंगी- CM, उत्तराखंड-यूपी के तमाम मुद्दे सुलझा लिए गए- CM धामी, CM योगी के प्रयास से सब मुद्दे सुलझ गए- CM धामी, यूपी में निवेश के लिए लोग आकर्षित हैं- सीएम धामी, आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है- सीएम धामी, सीएम योगी के नेतृत्व में विकास हो रहा- सीएम धामी, ‘रामचरितमानस पर राजनीति करने वालों को जवाब मिलेगा’, समय आने पर जनता ऐसे लोगों को जवाब देगी- CM धामी.
➡लखनऊ- क्षमता संवर्द्धन एवं पुरस्कार वितरण समारोह, 75 लाख परिवारों को नल से पेयजल की आपूर्ति, मिशन में अच्छा काम करने वाले सम्मानित होंगे, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह,राज्यमंत्री रहेंगे मौजूद, प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव मौजूद, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता अभियान मिशन द्वारा कार्यक्रम, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा कार्यक्रम.
➡लखनऊ- अभिभावक दिवस का आयोजन आज, CMS में हुआ अभिभावक दिवस का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार रहे मुख्य अतिथि , CMS गोमती नगर विस्तार ऑडिटोरियम में आयोजन.
➡लखनऊ- 7 दिन बाद भी फाइल नहीं खोज पाए अधिकारी , अलाया अपार्टमेंट हादसे में LDA अफसरों की नाकामी, याजदान की अन्य इमारतों की फाइलें भी नहीं मिली, अफसरों की गठित टीम फाइलों को नहीं खोज पाई, अपार्टमेंट के मानचित्र की फाइल भी नहीं मिल रही.
➡लखनऊ- सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, महिला,आदिवासी,दलितों,पिछड़ों के सम्मान की बात की, तथाकथित धर्म के ठेकेदारों को मिर्ची क्यों लगी- स्वामी, आखिर ये भी तो हिंदू ही हैं – स्वामी प्रसाद मौर्य, क्या 3% धर्माचार्यों की भावनाएं ज्यादा मायने रखती हैं, अपमानित होने वाले 97% हिंदुओं की भावनाओं का क्या.
➡लखनऊ- इकाना स्टेडियम का पिच क्यूरेटर बर्खास्त, हार्दिक पांड्या ने T-20 मैच के बाद जताई थी नाराजगी, पिच को लेकर नाराजगी के बाद पिच क्यूरेटर बर्खास्त, संजीव कुमार अग्रवाल नए पिच क्यूरेटर बनाए गए, पांड्या ने कहा था इकाना की पिच T-20 लायक नहीं.
➡लखनऊ – अवध बार एसोसिएशन का चुनाव आज, मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, आज शाम 5 बजे तक होगा मतदान, कल होगी वोटों की गिनती,कल आएगा परिणाम, सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में फोर्स तैनात.
लखनऊ- LG प्रफुल्ल पटेल और सीएम योगी की मुलाकात,CM आवास पर CM योगी से मिले प्रफुल्ल पटेल,दादरा और नगर हवेली एवं दमन दीव के प्रशासक प्रफुल्ल,लक्षद्वीप केन्द्र शासित प्रदेश के प्रशासक हैं प्रफुल्ल पटेल.
लखनऊ- विवादित बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का होगा विरोध,राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच करेगा विरोध प्रदर्शन,दोपहर 1.30 बजे विधायक निवास पर विरोध प्रदर्शन,मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन.
➡लखीमपुर- बिना सीढ़ियों के अस्पताल की जानकारी पर हड़कम्प, दिशा की बैठक में MLA मंजू त्यागी ने उठाया मुद्दा, स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही से मरीजों को परेशानी, प्रथम तल पर जाने के लिए सीढ़ी नहीं हैं, ऊपरी मंजिल पर 4 वार्ड एक OT, बरामदा बना है , फूलबेहड़ CHC भवन में सीढ़ियां ही नहीं हैं.
➡अमरोहा- खाद्य विभाग की टीम ने डेयरी पर की छापेमारी, छापेमारी में 2 क्विंटल मिलावटी देसी घी बरामद, 650 रुपये में बेच रहा थे एक किलो घी, एक किलो घी के साथ एक किलो फ्री दे रहा था, टीम ने बरामद मिलावटी घी को किया सील, मिलावटी घी के नमूने भरकर जांच के लिए भेजे, नौगांवा क्षेत्र के मुख्य बाजार में की छापेमारी.
➡कानपुर – कमिश्नरेट पुलिस के आगे चोरों के हौसले बुलंद, देर रात चोरों ने बैटरी दुकान को बनाया निशाना, शटर तोड़कर 4 लाख की बैटरी चोरों ने किया पार, चोर चोरी करते समय सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद, चकेरी के मंगला विहार पुलिया के सामने का मामला.
➡बस्ती- प्रधानाध्यापक समेत 2 पर केस दर्ज करने का आदेश, 151 बच्चों के ड्रेस के नाम पर आए पैसे निकाले थे, खैरा निवासी उमेश चंद ने कोर्ट में डाली थी अर्जी, SHO कप्तानगंज को 10 दिन में केस दर्ज करने के आदेश, प्राथमिक विद्यालय/पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैरी खाला का मामला.
➡लखीमपुर- किशोरी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, गिरी दीवार की ईंट उठाने पर दो पक्ष भिड़े थे, दूसरे पक्ष ने धारदार हथियार से हमला किया था, हमले में कई अन्य घायलों को भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान किशोरी की अस्पताल में मौत हुई, पुलिस ने केस दर्ज किया आरोपी मौके से फरार, पलिया के गजरौला में किशोरी हत्या से सनसनी.
➡मऊ- 6 व्यापारियों से लेटर के माध्यम से मांगी गई रंगदारी, पन्नालाल नाम के व्यापारी के पास भेजा गया लेटर, 6 लोगों के नाम लिखकर 5-5 लाख की मांगी गई रंगदारी, व्यापारियों से तहरीर लेकर मुकदमा हुआ दर्ज, चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के व्यापारियों से मांगी गई रंगदारी.
➡सीतापुर- युवती से छेड़खानी करने पर आरक्षी के खिलाफ केस दर्ज, डायल 112 के आरक्षी अजीत पर एसपी ने दर्ज कराया केस, स्कूल जाते समय रास्ते में छेड़छाड़ का लगाया था आरोप, एसपी के निर्देश पर आरक्षी को पुलिस ने हिरासत में लिया, मछरेहटा थाना क्षेत्र का मामला,पुलिस जांच में जुटी.
➡बिजनौर- जंगल से ग्रामीण अज़गर पकड़कर थाने लाए, वन विभाग के ना पहुंचने पर लेकर पहुंचे थाने, अज़गर सांप को थैले में भरकर ग्रामीण पहुंचे थाने, पुलिस ने अज़गर को जंगल में छुड़वाया, नहटौर क्षेत्र के कासमपुर इलाके का मामला.
➡बिजनौर- मासूम बच्ची से 2 पड़ोसियों ने किया दुष्कर्म,ईख के खेत में दिया वारदात को अंजाम,मासूम की वीडियो बनाकर वायरल की दी धमकी,पीड़ित मासूम ने परिजनों को बताई आपबीती,केस दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस,थाना स्योहारा इलाके का मामला.
➡सहारनपुर- सांपला में बालक का शव मिलने से सनसनी, मदरसे से पढ़कर लौटते समय हुआ था गायब , सरसों के खेत में शव मिलने से इलाके में हड़कंप, धारदार हथियार से काटकर की गई हत्या , सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र का मामला.
➡बाराबंकी- बाराबंकी में 2 लड़कों को दी गई तालिबानी सजा,लड़कों को तालिबानी सजा देते वीडियो हुआ वायरल,छेड़छाड़ के आरोप में पेड़ में बांधकर की गई पिटाई,नगर कोतवाली के नूरपुर निवासी हैं दोनों लड़के,नगर कोतवाली के खसपरिया गांव की घटना.
➡अम्बेडकरनगर- एक्सपायरी सैनेटाईजर का रैपर मिटाते वीडियो वायरल, रैपर बदलकर मार्केट में खपाने की थी तैयारी, सरकारी विभागों समेत मार्केट में सप्लाई की आशंका, गोयल स्टेशनरी का बताया जा रहा है वीडियो, वीडियो वायरल होने के बाद गठित हुई जांच टीम, गोयल स्टेशनरी पहुंची टीम ने शुरू की जांच, जांच टीम ने डीएम को सौंपी रिपोर्ट.
➡मेरठ – एसएसपी ऑफिस पर दलितों का प्रदर्शन, गरीब दलित को घर से उठाकर ले गए पुलिसवाले, थाने में रखकर दलित की पिटाई की गई, बिना शिकायत के घर में घुसकर दलित को उठाया, सिपाही करतार समेत 3 पुलिसवालों पर आरोप, बहसूमा की रामराज चौकी में तैनात है पुलिसवाले, एसपी देहात से प्रदर्शनकारियों की वार्ता.
➡पीलीभीत- नदी में तैरता मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, शव देख लगा जमावड़ा, पुलिस को दी सूचना,. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दियोरिया के ढकिया पुल माला नदी का मामला.
➡सहारनपुर- देवबंद में मदरसे के छात्र की हत्या से सनसनी,बेरहमी से धारदार हथियार से काटकर की गई हत्या,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी,देवबंद क्षेत्र के छोटा सांपला गांव की घटना.
➡बलरामपुर – कांस्टेबल ने गोली मारकर की आत्महत्या, एसपी आवास पर तैनात कांस्टेबल ने दी जान, कांस्टेबल अभिषेक यादव लखनऊ का था निवासी, बलरामपुर जिले के एसपी आवास का मामला.
➡देवरिया- डीएम ने परिषदीय स्कूल का किया निरीक्षण, निरीक्षण में मिली खामियां मिलने पर जांच के आदेश, प्रधानाध्यापक का एक दिन का वेतन काटने का दिया आदेश, भागलपुर ब्लॉक के पीपरा सरवन गांव का मामला.
➡मथुरा- भाजपा नेता के घर बड़ी चोरी का मामला, लाइसेंसी रिवॉल्वर, 5 लाख कैश हुआ था चोरी, 6 महीने बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ खुलासा, कृष्णा चौकी क्षेत्र के बैंक कॉलोनी का मामला.
➡मऊ – मुख्तार अंसारी के करीबी की संपत्ति होगी कुर्क,. डीएम ने दो करोड़ की संपत्ति कुर्क करने का दिया आदेश, रफीक उर्फ टाइगर,उसके रिश्तेदारों की संपत्ति कुर्क होगी , गैंगस्टर के तहत कुर्क करने का दिया गया आदेश.
➡मुरादाबाद- सेशन कोर्ट से सपा नेता अब्दुल्ला आजम को झटका, दाखिल किये गए वाद को कोर्ट ने खारिज किया, गवाहों से दोबारा ज़िरह करने को डाला था वाद.
➡फर्रुखाबाद- प्राइवेट बस स्टॉप को बस माफियाओं ने किया बंद, प्रशासन के चिन्हित किए गए बस स्टॉप को किया बंद , सरकार के आदेशों के बाद बंद किए गए थे बस अड्डे, फर्रूखाबाद कोतवाली क्षेत्र के कादरी गेट मामला.
हल्द्वानी- अतिक्रमण हटाने के दौरान विरोध करने का मामला, नगर निगम के 5 नाजमद,200 अज्ञात पर केस दर्ज, हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र का मामला.
➡दिल्ली- आप सांसद संजय सिंह का ट्वीट, राष्ट्रपति का अभिभाषण सरकार के झूठे वादों का पुलिंदा- संजय, मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है- संजय सिंह, आम आदमी पार्टी अभिभाषण का बहिष्कार करेगी- संजय, 12 बजे विजय चौक पर आम आदमी पार्टी की प्रेसवार्ता.
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, आज बजट सत्र का प्रारंभ हो रहा है- पीएम मोदी, बजट सत्र का आज से हो रहा आगाज- PM मोदी, राष्ट्रपति का अभिभाषण देश के लिए गौरव का पल- PM मोदी, आज नारी सम्मान का भी अवसर है- पीएम मोदी, देश की राष्ट्रपति और वित्त मंत्री महिला हैं- पीएम मोदी, आज आदिवासियों के सम्मान का दिन है- पीएम मोदी.
➡दिल्ली- संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति का अभिभाषण,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण,संसद के संयुक्त सदन को संबोधित कर रहीं राष्ट्रपति,हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना है – राष्ट्रपति,आजादी के अमृतकाल का सुखद अवसर- राष्ट्रपति,देश ने आजादी के 75 साल पूरे किए – राष्ट्रपति,अमृतकाल का ये कालखंड बहुत महत्वपूर्ण- राष्ट्रपति,नए युग के निर्माण का नया अवसर – राष्ट्रपति,विकास पथ पर आगे बढ़ रही सरकार – राष्ट्रपति,ये समय देश के नागरिकों के लिए अहम- राष्ट्रपति,भ्रष्टाचार से देश को मुक्ति मिल रही है – राष्ट्रपति,आज भारत का आत्मविश्वास शीर्ष पर है – राष्ट्रपति,भारत में डिजिटल नेटवर्क तैयार हो रहा है- राष्ट्रपति,सरकार ने देशहित को हमेशा प्राथमिकता दी- राष्ट्रपति,आज भारत दुनिया में बेहतर स्थिति में है – राष्ट्रपति,ऐसा भारत बनाना है जिसमे गरीबी न हो – राष्ट्रपति,LOC से LAC तक सरकार ने सुरक्षित किया – राष्ट्रपति,अब गरीबी हटाओ केवल एक नारा नहीं रहा – राष्ट्रपति,देश विकास के मंत्र पर आगे बढ़ रहा है – राष्ट्रपति,गरीबों को मूलभूत सुविधाएं दे रहे हैं – राष्ट्रपति,गरीबों को पक्का घर, इलाज दे रहे हैं – राष्ट्रपति,कम कीमत पर दवा उपलब्ध कराई जा रही- राष्ट्रपति,3.5 करोड़ गरीबों को पक्के मकान दिए गए- राष्ट्रपति,गरीबों को मुफ्त अनाज देना जारी रहेगा – राष्ट्रपति,देश दुनिया में समाधान का माध्यम बना – राष्ट्रपति,इस सरकार ने हर समाज, वर्ग का ख्याल रखा- राष्ट्रपति,कोरोना काल में भारत ने लोगों का जीवन बचाया- राष्ट्रपति,किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को लाभ मिला – राष्ट्रपति,गरीबों को सपने देखने का साहस मिल रहा – राष्ट्रपति,भारत ने कोरोना में दूसरे देशों की मदद की- राष्ट्रपति,सरकार ने आदिवासी गौरव के लिए कदम उठाए- राष्ट्रपति,आदिवासियों के विकास के लिए काम हो रहा – राष्ट्रपति,सरकार ने 3 तलाक को खत्म किया – राष्ट्रपति,नक्सली हिंसा कुछ जिलों तक ही सीमित है- राष्ट्रपति.