हैदराबाद में योगी का रोड शो, भाजपा ने दिखायी ताकत
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम का चुनाव ज्यों – ज्यों नजदीक आता जा रहा है,सभी पार्टियां अपने ताकत को दिखाने की कोशिश कर रही है। विधानसभा चुनाव में भले ही अभी बहुत वक़्त हो लेकिन इस चुनाव के लिए भी सभी पार्टियां एड़ी चोटी का जोड़ लगा रही है। इसी को देखते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हैदाबाद के मलकाजगिरी इलाके में रोड शो किया।
Telangana: Uttar Pradesh CM and BJP leader Yogi Adityanath holds a roadshow in Malkajgiri area of Hyderabad.
Voting for Greater Hyderabad Municipal Corporation election will be held on 1st December. pic.twitter.com/dEEevIzPVk
— ANI (@ANI) November 28, 2020
यह चुनाव सीधे सीधे ओवैसी बनाम भाजपा होती बजा रही है। भाजपा ने नेताओं की एक पूरी ज़मात हैदराबाद में लगा रखी है। भाजपा किसी भी हाल में इस चुनाव को जीतना चाहती है।
रोमांचक होता जा रहा है चुनाव
यह चुनाव भले ही नगर निगम का चुनाव हो लेकिन इसके रोमांच के आगे बड़े – बड़े चुनाव कम पड़ जाएंगे। ओवैसी और भाजपा के नेताओं में जुबानी जंग हो या। दोनों तरफ से एक दूसरे को बिरयानी ऑफर करना। इस चुनाव का प्रचार अब तक मज़ेदार रहा है।
गौरतलब है कि ओवैसी के तरफ से भाजपा नेताओं को बीफ़ बिरयानी ऑफर किया गया था। जिसके जवाब में भाजपा के विधायक टी राजा सिंह ने ओवैसी को सुवर बिरयानी ऑफर किया था।
ओवैसी इस चुनाव को भीतरी बनाम बाहरी के नारे पर लड़ रहे हैं। उन्होंने भाजपा के युवा नेता तेजस्वी सूर्या को बाहरी करार देते हुए कहा था कि हैदराबाद की जनता बाहरी और घर में से एक का चुनाव कर लेगी