NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
प्रधानमंत्री ने मलावी, मोजाम्बिक और मेडागास्कर में चक्रवात फ्रेडी के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मलावी, मोजाम्बिक और मेडागास्कर में चक्रवात फ्रेडी के कारण हुई लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“मलावी, मोजाम्बिक और मेडागास्कर में चक्रवात फ्रेडी के कारण हुई तबाही से व्यथित हूं। राष्ट्रपति @लाजरूसचकवेरा, राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी और राष्ट्रपति@एसई_राजोएलिना, शोक संतप्त परिवारों और चक्रवात से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदनाएं। भारत इस कठिन घड़ी में आपके साथ खड़ा है।”