जी20 रोजगार कार्यकारी समूह की दूसरी बैठक असम के गुवाहाटी में (3-5 अप्रैल) आयोजित की जा रही है
भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत रोजगार कार्यकारी समूह (ईडब्ल्यूजी) की दूसरी बैठक 03 से 05 अप्रैल, 2023 तक असम के गुवाहाटी शहर में आयोजित होने वाली है। जी20 के 19 सदस्य राष्ट्र, 7 अतिथि देश और 5 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 72 से अधिक प्रतिनिधि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुवाहाटी पहुंच चुके हैं।
Namaskar, #Guwahati! 🙏
With its ancient temples, lush green hills, and scenic waterways, the 'Gateway to the Northeast' is ready to welcome #G20 delegates at the 2nd #EWG Meeting!
🗓️: April 3 – April 5#G20India @PIB_Guwahati @MIB_India @LabourMinistry @diprassam pic.twitter.com/k6BLjKW4jd
— G20 India (@g20org) April 1, 2023
रोजगार कार्यकारी समूह के पास सभी के लिए सशक्त, टिकाऊ, संतुलित और आजीविका-समृद्ध विकास हेतु प्राथमिकता वाले श्रम, रोजगार एवं सामाजिक मुद्दों को हल करने का जनादेश है। भारत सरकार का श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (एमओएलई) भारतीय की जी20 की अध्यक्षता के तहत रोजगार कार्य समूह के लिए नोडल मंत्रालय के तौर पर कार्य कर रहा है।
जी20 रोजगार कार्यकारी समूह की दूसरी बैठक भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत रोजगार कार्यकारी समूह- 2023 के लिए 3 मुख्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के परिणामों पर आम सहमति बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। ये तीन क्षेत्र इस प्रकार से हैं i). वैश्विक कौशल अंतराल को दूर करना ii). गिग और प्लेटफॉर्म इकोनॉमी तथा सामाजिक सुरक्षा iii). सामूहिक संरक्षण के लिए सतत वित्तपोषण।
Glimpse of Artists welcoming G20 EWG Delegates for the 2nd Meeting at the Guwahati Airport.@g20org @PIB_India @diprassam @CMOfficeAssam @byadavbjp @Rameswar_Teli #g20 #g20indiapresidency #G20presidency #LabourMinistry pic.twitter.com/YrYB9cHHeZ
— Ministry of Labour (@LabourMinistry) April 2, 2023
बैठक के पहले दिन कल शैक्षिक कार्य समूह, डिजिटल अर्थव्यवस्था कार्यकारी समूह, फाइनेंस ट्रैक, जी20 उद्यमिता अनुसंधान केंद्र और एल20 तथा बी20 समूहों जैसे विभिन्न प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर केंद्रित सत्र आयोजित होंगे।
रोजगार कार्यकारी समूह की दूसरी बैठक के दौरान आम सहमति पर पहुंचने के लिए मंत्रिस्तरीय विज्ञप्ति और परिणाम दस्तावेजों पर चर्चा होगी। जी20 देशों में इसके अंतिम कार्यान्वयन के माध्यम से वैश्विक अर्थव्यवस्था की भविष्य की दिशा को निर्धारित करने के लिए विज्ञप्ति काफी महत्वपूर्ण है।
जी20 रोजगार कार्यकारी समूह की तीन दिवसीय बैठक में असम की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे।