NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
लोकसभा और राजसभा टीवी का हुआ विलय, जानिए अब नया नाम क्या होगा?

लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी का विलय हो गया है। अब यह संसद टीवी के नाम से जाना जायेगा। राज्यसभा सचिवालय ने सोमवार को आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा की। मालूम हो कि पिछले साल जून माह में ही विलय कर दिया गया था।

दोनों चैलनों के विलय के लिए पिछले साल नवंबर में राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एक पैनल का गठन किया था। इसी पैनल की सिफारिश पर दोनों चैनलों का विलय किया गया है।

इस मर्जर को लेकर जारी एक अधिकारी ने कहा, ”लोकसभा टीवी पर लोकसभा की लाइव कार्यवाही दिखायी जाएगी और राज्यसभा टीवी पर उच्च सदन की कार्यवाही लाइव दिखायी जाएगी। संसद के संयुक्त सत्र और संसदीय कामकाज के अलावा दोनों चैनल सामान्य कंटेंट का प्रसारण कर सकते हैं। लोकसभा टीवी पर हिंदी में और राज्यसभा टीवी पर अंग्रेजी में प्रसारण किया जाएगा।”

बताया जाता है कि राज्यसभा टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार पांडे को कर्तव्य मुक्त कर दिया गया है। उनके कर्तव्यों के लिए शर्तों के मुताबिक, एक महीने के पेशेवर शुल्क के बराबर राशि का भुगतान किया जायेगा।

ये भी पढ़ें- बंगाल: यूपी CM योगी, मालदा में रैली से पहले ट्वीट कर बोले- जय श्री राम